11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रपति कोविंद के जन्मदिन पर पीएम ने दी शुभकामनाएं, जानें देश के 14वें राष्ट्रपति के बारे में खास बातें

नयी दिल्लीः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज अपना 74वां जन्मदिन मना रहे है. आज ही के दिन साल 1945 में वह उत्तरप्रदेश के कानपुर जिले की तहसील डेरापुर के एक छोटे से गांव परौंख में पैदा हुए थे. आज लोग उनकी विनम्रता और शिष्टता के कायल हैं. कोविंद राष्ट्रपति बनने से पहले बिहार के राज्यपाल रह […]

नयी दिल्लीः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज अपना 74वां जन्मदिन मना रहे है. आज ही के दिन साल 1945 में वह उत्तरप्रदेश के कानपुर जिले की तहसील डेरापुर के एक छोटे से गांव परौंख में पैदा हुए थे. आज लोग उनकी विनम्रता और शिष्टता के कायल हैं. कोविंद राष्ट्रपति बनने से पहले बिहार के राज्यपाल रह चुके हैं.

भारत के 14 वें राष्ट्रपति के रूप में वह 25 जुलाई, 2017 से इस पद की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. जन्मदिन के अवसर पर पूरे देश से राष्ट्रपति को बधाई मिल रही है. सोशल मीडिया के जरिए शुभकामनाए लिखीं जा रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके जन्मदिन पर ट्वीट करते हुए लिखा कि राष्ट्रपति जी को बधाई.

भारत ने अपनी अंतर्दृष्टि और नीतिगत मामलों की समझ से विशेष स्थान प्राप्त किया. गरीबों और दलितों को सशक्त बनाने के प्रति उनके जुनून को हमेशा देखा जा सकता है. ईश्वर उन्हें लंबे और स्वस्थ जीवन का आशीर्वाद दे. गृहमंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर बधाई दी.

रामनाथ कोविंद का जन्म एक अक्टूबर,1945 को परुंख गांव यूपी में हुआ था. उन्होंने 2015 से 2017 तक बिहार के राज्यपाल के रूप में काम किया और 1994 से 2006 तक संसद के सदस्य रहे. राष्ट्रपति कोविंद राजनीति में आने से पहले 16 साल तक वकील रहे.
उन्होंने 1993 तक दिल्ली हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस की. लाइम लाइट से दूर सादगी भरा जीवन गुजारने वाले राम नाथ कोविंद गरीबों-दलितों का जीवन स्तर सुधारने की कोशिश में रहते हैं. कोविंद एक सामान्य से परिवार में पैदा हुए.
उनका बचपन बेहद गरीबी में बीता. इसका जिक्र उन्होंने राष्ट्रपति पद की शपथ लेते हुए भी किया था.इस वक्त राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास S-600 मर्सिडीज बेंज गार्ड रेंज की कार है. इस कार को सिर्फ अलग-अलग देशों के राष्ट्र प्रमुख या कुछ विशेष सुरक्षा प्राप्त लोगों को भी दिया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें