जम्मू को दहलाने की बड़ी साजिश नाकाम, बस स्टैंड से 18 किलो विस्फोटक बरामद, दो हिरासत में

जम्मू : सुरक्षाबलों ने एक बार फिर आतंकवादियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है. जानकारी के अनुसार जम्मू संभाग को आतंकी दहलाना चाहते थे जो खुफिया एजेंसियों की चौकसी के कारण टल गया. सूरक्षाबलों ने जम्मू बस स्टैंड के नजदीक एक बस से 18 किलो विस्फोटक सामग्री बरामद की है. बताया जा रहा है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2019 1:44 PM

जम्मू : सुरक्षाबलों ने एक बार फिर आतंकवादियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है. जानकारी के अनुसार जम्मू संभाग को आतंकी दहलाना चाहते थे जो खुफिया एजेंसियों की चौकसी के कारण टल गया. सूरक्षाबलों ने जम्मू बस स्टैंड के नजदीक एक बस से 18 किलो विस्फोटक सामग्री बरामद की है.

बताया जा रहा है कि बस बिलावर से जम्मू पहुंची थी. मामले में विस्फोटक के साथ दो लोगों को भी हिरास्त में लिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने बस स्टैंड के समीप ‘के सी रोड’ पर बस रोकी. बस से एक बैग मिला, जिसमें विस्फोटक जैसी 18 किलोग्राम सामग्री पायी गयी और इस संबंध में पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.

अधिकारियों ने बताया कि दोनों शख्स कश्मीर से जम्मू जा रहे थे.

Next Article

Exit mobile version