11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरियाणा : CM खट्टर ने योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में करनाल सीट से भरा नामांकन

करनाल : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल विधानसभा सीट से मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन पत्र जमा करते समय उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य भाजपा नेता भी मौजूद थे. उन्होंने बाद में संवाददाताओं से बातचीत में भरोसा जताया कि मतदाता इस बार अधिक बड़े […]

करनाल : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल विधानसभा सीट से मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन पत्र जमा करते समय उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य भाजपा नेता भी मौजूद थे.

उन्होंने बाद में संवाददाताओं से बातचीत में भरोसा जताया कि मतदाता इस बार अधिक बड़े अंतर से उनकी जीत सुनिश्चित करेंगे. खट्टर ने कहा, झे उम्मीद है कि इस बार लोग मुझे अधिक प्यार और आशीर्वाद देंगे. टिकट न मिलने से असंतुष्ट लोगों की नाराजगी के बारे में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, माहौल पार्टी के पक्ष में है, इसलिए स्वाभाविक है कि टिकट मांगने वालों की संख्या बढ़ गयी है. लेकिन, हमारी पार्टी के कार्यकर्ता अनुशासित हैं. सभी जानते हैं कि एक विधानसभा सीट से सिर्फ एक व्यक्ति को टिकट मिल सकता है. अगर कहीं कोई बात है तो हम लगातार उनके संपर्क में हैं.

राज्य की 90 सीटों वाली विधानसभा में 75 सीटें जीतने के लक्ष्य के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने यह लोगों पर छोड़ दिया है कि लक्ष्य से कितना आगे तक वे पार्टी को ले जाना चाहते हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले पांच वर्षों के दौरान हरियाणा को नयी दिशा देने के लिए खट्टर की तारीफ की. आदित्यनाथ ने कहा, लोगों के उत्साह को देखते हुए इसमें कोई शक नहीं कि 75 के लक्ष्य को हासिल नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा, भाजपा हरियाणा में दोबारा सरकार बनायेगी. खट्टर के नेतृत्व में पार्टी 75 से अधिक (सीटों) के लक्ष्य को हासिल करेगी.

नामांकन पत्र जमा करने से पहले खट्टर ने हवन किया और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर और आदित्यनाथ की मौजूदगी में एक रैली को संबोधित किया. भाजपा ने सोमवार को विधानसभा चुनावों के लिए 78 उम्मीदवारों की सूची जारी की. इस बार पार्टी ने दो मंत्रियों विपुल गोयल और राव रनबीर सिंह सहित सात विधायकों के टिकट काट दिये. भाजपा ने 2014 के विधानसभा चुनाव में 47 सीटों पर जीत हासिल की थी. इस साल जींद उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद पार्टी के विधायकों की संख्या बढ़कर 48 हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें