सदन की गरिमा का खयाल रखें सांसद:नायडू

नयी दिल्ली:संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने आज लोकसभा में अखबार फाड़कर उसके टुकड़े स्कीकर की ओर उछालने के मामले में और यूपीएससी सीसैट विवाद पर राज्यसभा की कार्यवाही बाधित करने को लेकर सांसदों के इस तरह के आचरण पर क्षोभ व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि सदस्यों को सदन की गरिमा का खयाल रखना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2014 6:04 PM

नयी दिल्ली:संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने आज लोकसभा में अखबार फाड़कर उसके टुकड़े स्कीकर की ओर उछालने के मामले में और यूपीएससी सीसैट विवाद पर राज्यसभा की कार्यवाही बाधित करने को लेकर सांसदों के इस तरह के आचरण पर क्षोभ व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि सदस्यों को सदन की गरिमा का खयाल रखना चहिये.

नायडू ने आज यहां संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा आसन के समक्ष आना, आगे की सीटों की ओर आना और कागज फाडना कुछ लोगों की आदत बन गई है. ऐसी गतिविधियां मर्यादित कतई नहीं हैं. पूरा देश देख रहा है और इस कार्रवाई से किसी को फायदा नहीं होगा.

उन्होंने कहा इसलिए मैं सभी सदस्यों से विनम्र आग्रह करता हूं कि हमें सदन की गरिमा बनाये रखने के लिये मिलजुलकर काम करना चाहिये. नायडू ने कहा कि कोई मुद्दा कितना गंभीर है, यह बात महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि निर्धारित प्रक्रियाएं हैं जिनके जरिये इसे उठाया जा सकता है.

संवाददाताओं ने नायडू से आज लोकसभा में व्यवधान के बारे में पूछा था जब राजद के एक उद्वेलित सदस्य राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव यूपीएससी परीक्षा विवाद पर बयान की मांग को लेकर एक अखबार लहराते हुए आसन के समक्ष आए और अखबार के टुकडे कर फेंक दिये कुछ टुकडे स्पीकर की टेबल पर गिरे.

उनहोंने कहा कि अगर हर सदस्य अपनी पसंद के विषय पर और पसंदीदा समय पर बोलेगा तो सदन के लिए कामकाज करना मुश्किल हो जाएगा.

Next Article

Exit mobile version