महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने 52 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, चव्हाण का नाम भी शामिल

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी जिसमें कुल 52 नाम शामिल हैं. दूसरी सूची में प्रमुख नाम पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण का है जिन्हें कराद दक्षिण से उम्मीदवार बनाया गया. इसी के साथ ही चव्हाण के सतारा लोकसभा सीट के उपचुनाव में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2019 6:57 AM

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी जिसमें कुल 52 नाम शामिल हैं. दूसरी सूची में प्रमुख नाम पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण का है जिन्हें कराद दक्षिण से उम्मीदवार बनाया गया.

इसी के साथ ही चव्हाण के सतारा लोकसभा सीट के उपचुनाव में उम्मीदवार बनने की अटकलों पर विराम लग गया है. इससे पहले पार्टी ने रविवार को 51 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण का नाम भी शामिल था. उनको को भोकर सीट से चुनाव मैदान में उतारा गया है.

कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी सूची के मुताबिक लातूर ग्रामीण से पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के पुत्र धीरज देशमुख और सांगली से वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज पाटिल को टिकट दिया गया है. पार्टी अब तक कुल 103 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है. वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन के तहत 125 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

राज्य में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा और मतगणना 24 अक्टूबर को होगी.

Next Article

Exit mobile version