राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर देश भर में कार्यक्रम, राजघाट पहुंच PM मोदी-सोनिया ने दी श्रद्धांजलि
नयी दिल्लीः देश-दुनिया को सत्य-अहिंसा की अहमियत समझाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 150वीं जयंती है. इस मौके पर आज दुनियाभर में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. देश के अलग-अलग हिस्सों में भी भव्य आयोजन किए जा रहे हैं. भारत के राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी जिन्हें बापू या महात्मा गांधी के नाम […]
नयी दिल्लीः देश-दुनिया को सत्य-अहिंसा की अहमियत समझाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 150वीं जयंती है. इस मौके पर आज दुनियाभर में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. देश के अलग-अलग हिस्सों में भी भव्य आयोजन किए जा रहे हैं. भारत के राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी जिन्हें बापू या महात्मा गांधी के नाम से भी जाना जाता है.
Delhi: Prime Minister Narendra Modi pays tribute to Mahatma Gandhi at Raj Ghat. #GandhiJayanti pic.twitter.com/cjhtAVgaZt
— ANI (@ANI) October 2, 2019
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी 150वीं जन्म-जयंती पर शत-शत नमन।
Tributes to beloved Bapu! On #Gandhi150, we express gratitude to Mahatma Gandhi for his everlasting contribution to humanity. We pledge to continue working hard to realise his dreams and create a better planet. pic.twitter.com/4y0HqBO762
— Narendra Modi (@narendramodi) October 2, 2019