19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महात्मा गांधी की 150वीं जयंतीः प्रधानमंत्री मोदी, सोनिया गांधी ने संसद भवन में दी श्रद्धांजलि

नयी दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित अनेक नेताओं ने बुधवार को महात्मा गांधी को उनकी 150वीं जयंती पर संसद के केंद्रीय कक्ष में श्रद्धांजलि अर्पित की. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राज्य सभा में विपक्ष के नेता […]

नयी दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित अनेक नेताओं ने बुधवार को महात्मा गांधी को उनकी 150वीं जयंती पर संसद के केंद्रीय कक्ष में श्रद्धांजलि अर्पित की. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राज्य सभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद सहित कई नेताओं ने संसद के केंद्रीय कक्ष में महात्मा गांधी के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की.
प्रधानमंत्री मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोनिया गांधी का अभिवादन किया. हालांकि मोदी और राहुल के बीच ऐसा किसी तरह का आदान प्रदान नहीं हुआ. नेताओं ने बाद में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी 115वीं जयंती पर केंद्रीय कक्ष में उनके चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की.
अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया ने भी दी श्रद्धांजलि
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की. केजरीवाल और सिसोदिया पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के समाधि स्थल विजय घाट गए और उनकी 115 वीं जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की.
इसके बाद दोनों महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने राजघाट गए. केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘आज दो महान आत्माओं की जयंती है. गांधी जी सत्य और अहिंसा के प्रतीक, शास्त्री जी सादगी और ईमानदारी के प्रतीक. धन्य है भारत माँ जिसने ऐसे सपूतों को जन्म दिया. इन महान आत्माओं के जन्म दिवस पर देश वासियों को बधाई।’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें