PM मोदी ने की घोषणा- खुले में शौच से मुक्त हो गया भारत

अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को घोषणा की कि भारत अब खुले में शौच से मुक्त हो गया है. महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर यहां आयोजित ‘स्वच्छ भारत दिवस’ कार्यक्रम में मोदी ने कहा कि 60 करोड़ से अधिक लोगों को शौचालय मुहैया कराने पर दुनिया ने भारत की प्रशंसा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2019 9:37 PM

अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को घोषणा की कि भारत अब खुले में शौच से मुक्त हो गया है. महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर यहां आयोजित ‘स्वच्छ भारत दिवस’ कार्यक्रम में मोदी ने कहा कि 60 करोड़ से अधिक लोगों को शौचालय मुहैया कराने पर दुनिया ने भारत की प्रशंसा की है.

मोदी ने 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद महत्वाकांक्षी स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी और एलान किया था कि दो अक्तूबर, 2019 को भारत खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) हो जायेगा. उन्होंने गांधीजी के स्वच्छता के संदेश का उल्लेख किया था. उन्होंने बुधवार को कहा, आज ग्रामीण भारत और ग्रामवासियों ने खुद को खुले में शौच से मुक्त किया है. मोदी ने कहा, 60 महीने में 60 करोड़ से अधिक लोगों को शौचालय मुहैया कराने और 11 करोड़ से अधिक शौचालय बनाने के लिए पूरी दुनिया हमारी प्रशंसा कर रही है और हमें सम्मानित कर रही है. दुनिया इससे अभिभूत है. प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और पशु गांधीजी को बहुत प्रिय थे. उन्होंने कहा, प्लास्टिक इन सभी के लिए बड़ा खतरा है, इसलिए हमें इस देश से 2022 तक एकल इस्तेमाल वाले प्लास्टिक को समाप्त करने के लक्ष्य को हासिल करना होगा.

इससे पहले, प्रधानमंत्री ने साबरमती आश्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी 150वीं जयंती के मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित की. मोदी ने पुष्पांजलि अर्पित की, वहां संग्रहालय गये और छात्रों से संवाद किया. मोदी इसके साथ ही आश्रम स्थित गांधीजी के आवास हृदय कुंज भी गये. मोदी ने आगंतुक पुस्तिका में अपने विचार भी लिखे. वह आश्रम में करीब 20 मिनट रुके. उनके साथ गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी थे. गांधी ने आश्रम की स्थापना दक्षिण अफ्रीका से लौटने के बाद 1917 में की थी और वह वहां पर 1930 तक रहे. वह 1930 में वहां से दांडी यात्रा पर निकले और कहा कि वह आश्रम तभी लौटेंगे जब भारत को स्वतंत्रता मिल जायेगी.

इससे पहले, अहमदाबाद हवाईअड्डे पर भाजपा की प्रदेश इकाई द्वारा प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा एवं संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रभावी भाषण को लेकर आयोजित अभिनंदन समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, विश्व स्तर पर हो रहे कई सकारात्मक बदलावों में भारत सबसे आगे है और इससे भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है और विश्व अंतरराष्ट्रीय समस्याओं के समाधान के लिए भारत से अहम भूमिका निभाने की उम्मीद करता है. उन्होंने कहा कि हाउडी मोदी में रिपब्लिकन भी बोले, डेमोक्रेट भी बोले. इस कार्यक्रम में उनकी उपस्थिति बेहद खास थी. उन्होंने कहा कि यह वास्तविकता है कि भारत ने हमेशा सभी को साथ लेकर चलने में विश्वास किया है. भारत की प्रतिष्ठा सभी जगह बढ़ रही है और कोई भी इस बदलाव को देख सकता है. इस कार्यक्रम में मंच पर मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा पोस्टर लगा था.

मोदी ने कहा, अमेरिकी राष्ट्रपति वहां भारतीय समारोह में आये और इतने लंबे समय तक रहे, यह बड़ी बात है. भाषणों के बाद जब मैंने उनसे आग्रह किया तब वे सुरक्षा प्रोटोकाल की चिंता किये बिना स्टेडियम का चक्कर लगाने आये. मैं इस कार्यक्रम का आयोजन करने वालों को धन्यवाद देता हूं. मोदी ने कहा, दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है और विश्व अंतरराष्ट्रीय समस्याओं के समाधान के लिए भारत से अहम भूमिका निभाने की उम्मीद करता है. उन्होंने कहा कि आज भारत के पासपोर्ट कि ताकत बढ़ गयी है. जिसके पास भारत का पासपोर्ट होता है दुनिया उसे इज्जत के साथ देखती है. मोदी ने कहा कि अमेरिकी यात्रा के दौरान संयुक्त राष्ट्र में विश्व के नेताओं ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा, गांधी हमारे साथ थे, हमारे साथ हैं और आने वाली पीढ़ियों के साथ भी रहेंगे.

प्रधानमंत्री ने कहा कि अमेरिका (ह्यूस्टन) के बाद जितने समारोह में वह गये, हर समारोह में बात हाउडी मोदी से शुरू हुई. मोदी ने कहा कि दुनिया के हर देश के नेता को मालूम था कि हाउडी मोदी क्या था, कैसा था, कहां था. हर कोई उसका गुणगान कर रहा था. उन्होंने कहा, ये हिंदुस्तान की ताकत है जिसका एक छोटा सा प्रतिबिंब ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम में सारी दुनिया ने देखा है. हाउडी मोदी में भारतीयों की सहभागिता का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि इससे विश्व भर में भारतीयों का हौसला बुलंद हुआ है साथ ही हिंदुस्तान की गरिमा को भी बढ़ाया है.

Next Article

Exit mobile version