कोलंबो:श्रीलंका ने अपने रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर डाले गये उस अभद्र आलेख के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता से बिना शर्त माफी मांगी है, जिसने भारत में विवाद पैदा कर दिया. श्रीलंका के रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी एक बयान में कहा गया है, ‘हम भारत के माननीय प्रधानमंत्री और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री से बिना शर्त माफी मांगते हैं.’
बयान में कहा गया कि हाऊ मीनिंगफुल आर जयललिताज लव लेटर्स टू नरेंद्र मोदी? शीर्षक वाला आलेख बगैर उचित अनुमति के प्रकाशित किया गया था और उसे वेबसाइट से हटा लिया गया है. रक्षा मंत्रलय के बयान में कहा गया, ‘उचित अनुमति के बगैर प्रकाशित किये गये आलेख में श्रीलंका सरकार या रक्षा मंत्रालय की आधिकारिक स्थिति नहीं दर्शायी गयी है और आलेख को हटा लिया गया है.’
विवादित आलेख श्रीलंका के रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर डाला गया था. इस आलेख के साथ प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री जयललिता की ग्राफिक्स से तैयार की गयी एक तसवीर भी थी. आलेख वेबसाइट पर डाले जाने के कुछ ही घंटों बाद भारत में इस पर विवाद पैदा हो गया. भाजपा के सहयोगी दल पीएमके और एमडीएमके ने श्रीलंका से कूटनीतिक संबंध खत्म करने तक की मांग कर डाली. जयललिता ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि वह आलेख के मुद्दे पर श्रीलंका सरकार से बिना शर्त माफी मांगने को कहें.
सभी दलों ने जयललिता का किया समर्थन
श्रीलंका की सेना के वेबसाइट पर जयललिता की आलोचना के बाद अपने मतभेदों को दरकिनार करते हुए तमिलनाडु के सभी राजनीतिक दलों ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री का समर्थन किया. लेख प्रकाशित होने के कुछ घंटे बाद अन्नाद्रमुक और तमिलनाडु के विभिन्न राजनीतिक दलों ने राज्य के अलग-अलग हिस्सों में विरोध शुरू कर दिया. इसके अलावा राजग के सहयोगियों ने मांग की कि भारत कोलंबो के साथ संबंध पूरी तरह तोड़ दे.