पाकिस्तान की खुल गई पोलः बालाकोट एयरस्ट्राइक की वीडियो रिलीज, वायुसेना ने आंतकी कैंपों पर ऐसे गिराए थे बम

नयी दिल्लीः भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के मुंह पर करारा तमाचा जड़ते हुए बालाकोट एयरस्ट्राइक का वीडियो जारी किया है. अब तक पाकिस्तान दुनिया के सामने ढोल पीट रहा था कि भारतीय वायुसेना ने सिर्फ दरख्तों पर बम गिराए हैं. लेकिन आज भारतीय रणबांकुओं के शौर्य का सबूत दुनिया के सामने आ गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2019 1:33 PM
नयी दिल्लीः भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के मुंह पर करारा तमाचा जड़ते हुए बालाकोट एयरस्ट्राइक का वीडियो जारी किया है. अब तक पाकिस्तान दुनिया के सामने ढोल पीट रहा था कि भारतीय वायुसेना ने सिर्फ दरख्तों पर बम गिराए हैं. लेकिन आज भारतीय रणबांकुओं के शौर्य का सबूत दुनिया के सामने आ गया है.
बता दें कि इसी साल 26 फरवरी को वायुसेना ने आतंकी कैंप पर एयर स्ट्राइक की थी. 14 फरवरी को पुलवामा में आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था. इसका बदला लेते हुए वायुसेना ने बालाकोट में आतंकी कैंप को तबाह कर दिया था. पाकिस्तान इस बास से हमेशा इंकार करता रहा कि उसका कोई नुकसान नहीं हुआ.
पाकिस्तान ने इसी के साथ ही बालाकोट में अंतरराष्ट्रीय मीडिया के आने पर रोक भी लगा दी गई थी. जबकि भारतीय वायुसेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की पुष्टि की थी कि बालाकोट में उनका मिशन सफल रहा है और 80 फीसदी से अधिक निशाने बिल्कुल सटीक लगे हैं.
शुक्रवार को वायुसेना की तरफ से इस एयरस्ट्राइक पर एक वीडियो जारी किया गया है. जिसमें एयरस्ट्राइक की पूरी प्रक्रिया को दिखाया गया है. वायुसेना के द्वारा इस वीडियो में दिखाया गया है कि किस तरह पुलवामा आतंकी हमले के बाद देश में पाकिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ गुस्सा था.
जिसके बाद वायुसेना ने बालाकोट में एयरस्ट्राइक करने की योजना बनाई. वीडियो के मुताबिक वायुसेना के विमानों में पाकिस्तान के बालाकोट में चल रहे आतंकी अड्डों पर निशाना बनाया और उन्हें तबाह कर दिया.

Next Article

Exit mobile version