PM मोदी के खिलाफ बोलने के आरोप में भाजपा विधायक को कारण बताओ नोटिस

बेंगलुरु : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ बयानबाजी पर गंभीरता पूर्वक संज्ञान लेते हुए भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने शुक्रवार को विजयपुरा के भाजपा विधायक बी पाटिल यतनाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया. पार्टी की केंद्रीय अनुसाशन समिति के सदस्य सचिव ओम पाठक ने नोटिस जारी करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2019 7:33 PM

बेंगलुरु : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ बयानबाजी पर गंभीरता पूर्वक संज्ञान लेते हुए भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने शुक्रवार को विजयपुरा के भाजपा विधायक बी पाटिल यतनाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया.

पार्टी की केंद्रीय अनुसाशन समिति के सदस्य सचिव ओम पाठक ने नोटिस जारी करते हुए कहा है, पार्टी नेताओं तथा पार्टी के खिलाफ आपकी मंशा, बयानबाजी एवं आरोप पार्टी अनुशासन का घोर उल्लंघन है जैसा कि भारतीय जनता पार्टी के संविधान एवं नियमों में परिभाषित है. पार्टी नेतृत्व ने एक अक्तूबर से तीन अक्तूबर के बीच उनके सार्वजनिक बयानों का संज्ञान लिया है. पार्टी ने इस बात का संज्ञान लिया है कि उन्होंने कर्नाटक के लिए बाढ़ राहत के मकसद से भाजपा द्वारा किये जा रहे भारी प्रयासों को बदनाम किया है.

नोटिस में विधायक से कहा गया है कि उन्होंने लोगों को सुझाव देकर एवं पार्टी नेताओं की पिटाई कर उन्हें सबक सिखाने की बात कह उन्हें उकसाया और इस प्रकार हिंसा को बढ़ावा दिया तथा झूठ फैलाकर लोगों के बीच अशांति फैलाने का प्रयास किया। इस प्रकार उन्होंने पार्टी एवं उसके नेताओं को धमकाने का प्रयास किया. इसमें यह भी कहा गया है कि उन्होने पार्टी नेतृत्व के खिलाफ झूठ बोला था. पाटिल ने विजयुपरा में संवाददाताओं से कहा था, मैं आज ही प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर बाढ़ की स्थिति से उन्हें अवगत कराने के लिए उनसे समय देने का आग्रह करूंगा. पाठक ने यतनाल से कहा है कि वह नोटिस मिलने के दस दिन के भीतर स्पष्टीकरण दें कि पार्टी उनके खिलाफ कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई क्यों नहीं करे?

Next Article

Exit mobile version