कॉलेजियम ने सरकार की आपत्तियों को खारिज किया, चार वकीलों को न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की
नयी दिल्लीः उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम ने चार वकीलों को पदोन्नत करने में सरकार की आपत्ति को खारिज करते हुए उन सभी को कर्नाटक उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की है. खुफिया विभाग से प्राप्त सूचनाओं का हवाला देते हुए प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई के नेतृत्व वाले कॉलेजियम ने कहा कि आईबी […]
नयी दिल्लीः उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम ने चार वकीलों को पदोन्नत करने में सरकार की आपत्ति को खारिज करते हुए उन सभी को कर्नाटक उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की है.
खुफिया विभाग से प्राप्त सूचनाओं का हवाला देते हुए प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई के नेतृत्व वाले कॉलेजियम ने कहा कि आईबी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि उनकी व्यक्तिगत और पेशेवर छवि अच्छी और साफ-सुथरी है और उनके खिलाफ कोई बात सामने नहीं आयी है.
पदोन्नति के लिए जिन वकीलों के नाम की सिफारिश की गयी है वे हैं….. सवनुर विश्वजीत शेट्टी, मारालुर इन्द्रकुमार अरुण, मोहम्मद गौस शुक्रे कमल और एंगलागुप्पे सीतारमैया इन्द्रेश. न्याय विभाग ने शेट्टी का नाम कॉलेजियम को वापस भेजा था. विभाग का कहना था कि शेट्टी के खिलाफ अंडरवर्ल्ड और भूमाफिया के साथ साठगांठ होने की शिकायत है.