बीएसएफ ने कच्छ के पास दो पाकिस्तानी नौकाएं जब्त की

भुज (गुजरात) : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शनिवार सुबह गुजरात के कच्छ जिले के पास सर क्रीक क्षेत्र में मछली पकड़ने वाली दो पाकिस्तानी नौकाओं को जब्त कर लिया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया इलाके में गश्त लगा रहे बीएसएफ जवानों के एक दल ने भारत-पाक सीमा पर सर क्रीक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2019 4:57 PM

भुज (गुजरात) : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शनिवार सुबह गुजरात के कच्छ जिले के पास सर क्रीक क्षेत्र में मछली पकड़ने वाली दो पाकिस्तानी नौकाओं को जब्त कर लिया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

अधिकारी ने बताया इलाके में गश्त लगा रहे बीएसएफ जवानों के एक दल ने भारत-पाक सीमा पर सर क्रीक में लक्ष्मण प्वाइंट पर इन नौकाओं को पाया. अधिकारी ने बताया कि नौका में मछली पकड़ने वाले उपकरण थे, लेकिन उन पर कोई सवार नहीं था. उन्होंने बताया कि नौकाओं को जब्त करने के बाद बीएसएफ ने सीमा से लगे इलाकों में खोजबीन अभियान शुरू किया, लेकिन अभी तक कुछ भी संदेहजनक बात सामने नहीं आयी है. एक विज्ञप्ति में बीएसएफ ने बताया, इलाके में गहन तलाशी अभियान शुरू किया गया है. यह अभी भी चल रहा है, लेकिन अभी तक इलाके से कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ है. सुरक्षा एजेंसियों ने पिछले दो महीनों के दौरान इस तरह के कई मामलों के बारे में जानकारी दी है, जब पाकिस्तानी नौकाएं इलाके में पायी गयीं.

Next Article

Exit mobile version