11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: नजरबंदी के बाद पहली बार पार्टी नेताओं से हुई फारूक अब्दुल्ला की मुलाकात, चेहरे पर आयी मुस्कान

श्रीनगर : नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के चेहरे पर काफी दिनों के बाद मुस्कान नजर आयी. दरअसल, रविवार को नजरबंदी के बाद पहली बार 15 पार्टी नेताओं से उनकी मुलाकात हुई. आपको बता दें कि जम्मू-कश्‍मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से वे नजरबंद हैं. आज पार्टी का 15 सदस्यीय शिष्टमंडल […]

श्रीनगर : नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के चेहरे पर काफी दिनों के बाद मुस्कान नजर आयी. दरअसल, रविवार को नजरबंदी के बाद पहली बार 15 पार्टी नेताओं से उनकी मुलाकात हुई. आपको बता दें कि जम्मू-कश्‍मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से वे नजरबंद हैं.

आज पार्टी का 15 सदस्यीय शिष्टमंडल पार्टी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला से मिलने श्रीनगर पहुंचा है. इस मुलाकात के दौरान की कुछ तस्वीरें सामने आयीं हैं. जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने शनिवार को इस मुलाकात की इजाजत दी थी. 15 सदस्यीय शिष्टमंडल जम्मू प्रांतीय अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राणा के नेतृत्व में उनसे मुलाकात करने पहुंचा.

सूबे से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के साथ-साथ उनके बेटे उमर अब्दुल्ला को भी नजरबंद रखा गया है. गौर हो कि 81 वर्षीय फारूक अब्दुल्ला श्रीनगर स्थित अपने आवास में नजरबंद हैं, जबकि उमर अब्दुल्ला स्टेट गेस्ट हाउस में हैं जहां उन्हें हिरासत में रखा गया है.

यदि आपको याद हो तो इसी साल पांच अगस्त को मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा दिया था और राज्य को दो हिस्सों (जम्मू-कश्मीर और लद्दाख) में बांटकर दोनों को केंद्र शासित प्रदेश घोषित कर दिया था. एहतियातन सरकार ने जम्मू-कश्मीर के प्रमुख नेताओं को हिरासत में ले लिया और भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें