विजयादशमी : दुश्मनों की खैर नहीं, भारत को मिलेगा पहला राफेल जेट, सेना में होंगे ये बदलाव
नई दिल्ली : दशहरा और एयरफोर्स डे के मौके पर भारतीय सेना दुश्मनों के दांत खट्टे करने में और भी सक्षम हो जाएगी. क्योंकि अब भारतीय सेना में शामिल हो रहा है राफेल. सेना के कुनबे में राफेल के शामिल हो जाने से सेना की ताकत दुगनी नहीं चौगुनी हो जाएगी. राफेल डील के लिए […]
नई दिल्ली : दशहरा और एयरफोर्स डे के मौके पर भारतीय सेना दुश्मनों के दांत खट्टे करने में और भी सक्षम हो जाएगी. क्योंकि अब भारतीय सेना में शामिल हो रहा है राफेल. सेना के कुनबे में राफेल के शामिल हो जाने से सेना की ताकत दुगनी नहीं चौगुनी हो जाएगी. राफेल डील के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह फ्रांस पहुंच चुके हैं. अब जरा गौर करते है राफेल की खूबियों को और जानने की कोशिश करते हैं इसके आ जाने से कैसे भारत की हवा में लड़ने की क्षमता बढ़ेगी.
- राफेल एक ऐसा फाइटर प्लेन है जिसे हर तरह के मिशन पर भेजा जा सकता है.
- यह एक मिनट में 60 हजार फुट की ऊंचाई तक जा सकता है. इसकी फ्यूल कपैसिटी 17 हजार किलोग्राम है.
- राफेल जेट हर तरह के मौसम में कई काम कर सकता है. इसलिए इसे मल्टिरोल फाइटर एयरक्राफ्ट भी कहा जाता है.
- इसमें स्काल्प मिसाइल लगा है, जो हवा से जमीन पर सटीक वार करने में पूरी तरह सक्षम है.
- राफेल की मारक क्षमता 3700 किलोमीटर तक है.
- विमान में फ्यूल क्षमता 17 हजार किलोग्राम है.
- यह ऐंटी शिप अटैक से लेकर एटॉमिक अटैक, क्लोज एयर सपॉर्ट और लेजर डायरेक्ट लॉन्ग रेंज मिसाइल अटैक में भी नंबर वन है.
- राफेल अपने साथ 24 हजार किलो तक का वजन लेकर आसानी से उड़ सकता है.
- इसकी स्पीड 2,223 किलोमीटर प्रति घंटा है.