वायुसेना दिवस पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुंच सेना प्रमुखों ने शहीद जवानों को दी श्रद्धाजंलि, पीएम मोदी ने भी किया याद

नयी दिल्ली: आज यानी आठ अक्टूबर को वायु सेना दिवस मनाया जा रहा है. दरअसल 08 अक्टूबर 1932 को भारतीय वायुसेना की स्थापना हुई थी इसलिए इस दिन को एयरफोर्स डे के तौर पर मनाया जाता है. आज विजयादशमी के दिन भारतीय वायुुसेना अपना 87वां स्थापना दिवस मना रही है. वायु सेना के लिए आज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2019 9:20 AM

नयी दिल्ली: आज यानी आठ अक्टूबर को वायु सेना दिवस मनाया जा रहा है. दरअसल 08 अक्टूबर 1932 को भारतीय वायुसेना की स्थापना हुई थी इसलिए इस दिन को एयरफोर्स डे के तौर पर मनाया जाता है. आज विजयादशमी के दिन भारतीय वायुुसेना अपना 87वां स्थापना दिवस मना रही है. वायु सेना के लिए आज का मौका इसलिए भी खास है क्योंकि आज विजयादशमी भी मनाई जा रही है.

सेना प्रमुखों ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

वायुसेना दिवस के मौके पर सेना की तरफ से अलग-अलग समारोह तथा कार्यक्रमों को आयोजन किया जा रहा है. आज राजधानी दिल्ली में तीनों सेनाओं के प्रमुख, थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया तथा नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जाकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी.

वायुसेना चीफ ने हालात पर चिंता जताई

इस मौके पर वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल राकेश सिंह भदौरिया ने कहा कि बालाकोट एयरस्ट्राइक और आतंकवादियों को सजा देने में राजनीतिक नेतृत्व का संकल्प मजबूत दिखता है. उन्होंने कहा कि आंतकवादी हमलों से निपटने के लिए सरकार के तरीके में महत्वपूर्ण बदलाव आया है.

एयर मार्शल भदौरिया ने कहा कि पड़ोसी देश में जो सिक्योरिटी का वातावरण बना हुआ है वो चिंता का कारण है. उन्होंने कहा कि पुलवामा जैसा हमला हमें हमारे रक्षा प्रतिष्ठानों पर खतरे की याद दिलाता है.

पीएम मोदी ने भी जवानों को किया याद

वायु सेना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बधाई दी है. उन्होंने कहा कि राष्ट्र हमारे वायुसेना के जवानों और उनके परिवार के प्रति आभार व्यक्त करता है. पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय वायुसेना ने निरंतर समर्पण और उत्कृष्टता के साथ देश की सेवा की है. बता दें कि आज ही भारत को पहला अत्याधुनिक लड़ाकू विमान मिलने वाला है.

Next Article

Exit mobile version