11 अक्टूबर से भारतीय अंतरराष्ट्रीय सहकारिता व्यापार मेला का आयोजन
नयी दिल्ली : पहला भारतीय अंतरराष्ट्रीय सहकारिता व्यापार मेला दिल्ली में 11 से 13 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा. यह मेला सरकार की 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने और कृषि निर्यात को बढ़ावा देने की नीति का हिस्सा है. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हमारे 94 प्रतिशत […]
नयी दिल्ली : पहला भारतीय अंतरराष्ट्रीय सहकारिता व्यापार मेला दिल्ली में 11 से 13 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा. यह मेला सरकार की 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने और कृषि निर्यात को बढ़ावा देने की नीति का हिस्सा है.
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हमारे 94 प्रतिशत किसान कम से कम एक सहकारिता संस्थान के सदस्य हैं. सहकारिता क्षेत्र में कृषि निर्यात को मौजूदा 30 अरब डॉलर से 2022 तक 60 अरब डॉलर तक पहुंचाने की क्षमता है.” इस मेले में 35 देशों की करीब 150 सहकारी समितियां हिस्सा ले रही हैं. इसमें अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश भी शामिल हैं.
इस मेले का आयोजन राष्ट्रीय सहकारिता विकास निगम ने कृषि एवं वाणिज्य मंत्रालय के सहयोग से नाफेड और एपीडा जैसी एजेंसियों के साथ मिलकर किया है. तोमर ने कहा कि भारतीय अंतरराष्ट्रीय सहकारिता व्यापार मेले का आयोजन पहली बार हो रहा है. यह भारतीय सहकारी उत्पादों के निर्यात संवर्द्धन का एक प्रमुख मंच होगा.