त्योहारी सेल पर मर्सिडीज-बेंज ने एक दिन में की 200 कारों की आपूर्ति

मुंबई : लक्जरी कार बनाने वाली जर्मनी की कंपनी मर्सिडीज बेंज ने त्योहारी सेल पर मुंबई, गुजरात और देश के अन्य शहरों में एक ही दिन में 200 से अधिक कारों की आपूर्ति की. कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि उसने दशहरा और नवरात्र पर बुक की गयी विभिन्न मॉडल की 200 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2019 12:56 AM

मुंबई : लक्जरी कार बनाने वाली जर्मनी की कंपनी मर्सिडीज बेंज ने त्योहारी सेल पर मुंबई, गुजरात और देश के अन्य शहरों में एक ही दिन में 200 से अधिक कारों की आपूर्ति की.

कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि उसने दशहरा और नवरात्र पर बुक की गयी विभिन्न मॉडल की 200 से अधिक कारों की आपूर्ति (डिलिवरी) एक ही दिन में की है. कंपनी ने बताया कि दशहरा पर अकेले मुंबई में 125 से अधिक कारों की डिलिवरी की गई है जो अब तक की सबसे अधिक संख्या है. वहीं गुजरात में उसने 74 कारों की डिलिवरी नवरात्र पर की है.
कंपनी के भारतीय परिचालन के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्टिन श्वेंक ने कहा कि दशहरा और नवरात्र में मुंबई एवं गुजरात के ग्राहकों की ओर से हमें बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. ऐसी ही प्रतिक्रिया हमें 2018 में भी मिली थी. कंपनी ने सी और ई क्लास सेडान के साथ जीएलसी और जीएलई जैसे एसयूवी वाहनों की आपूर्ति की है.

Next Article

Exit mobile version