विधानसभा चुनावों में उम्मीदवार चुनने के लिए कांग्रेस ने बनायी समिति

नयी दिल्ली:विधानसभा चुनाव से पहले संगठन को दुरुस्त करने के प्रयास के तहत कांग्रेस ने चुनाव वाले राज्यों महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड और जम्मू-कश्मीर में उम्मीदवारों का चयन शुरू करने के लिए स्क्रीनिंग समितियों का गठन किया. पूर्व केंद्रीय मंत्री मल्लिकाजरुन खड़गे महाराष्ट्र के लिए पांच सदस्यीय स्क्रीनिंग समिति के प्रमुख होंगे, जबकि पार्टी प्रवक्ता पीसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2014 8:11 AM

नयी दिल्ली:विधानसभा चुनाव से पहले संगठन को दुरुस्त करने के प्रयास के तहत कांग्रेस ने चुनाव वाले राज्यों महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड और जम्मू-कश्मीर में उम्मीदवारों का चयन शुरू करने के लिए स्क्रीनिंग समितियों का गठन किया. पूर्व केंद्रीय मंत्री मल्लिकाजरुन खड़गे महाराष्ट्र के लिए पांच सदस्यीय स्क्रीनिंग समिति के प्रमुख होंगे, जबकि पार्टी प्रवक्ता पीसी चाको को हरियाणा समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. दोनों राज्यों में इस वर्ष अक्तूबर में चुनाव होने हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और अजय माकन को क्रमश: झारखंड और जम्मू-कश्मीर के लिए स्क्रीनिंग समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. इन दोनों राज्यों में अगले वर्ष की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा मंजूर पैनल में संबंधित राज्यों के कांग्रेस महासचिव और सचिव, सीएलपी नेता और पीसीसी प्रमुख अन्य सदस्य होंगे.

महाराष्ट्र :
महाराष्ट्र के लिए कांग्रेस महासचिव मोहन प्रकाश और सचिव दीपक बाबरिया और पीसीसी अध्यक्ष माणिकराव ठाकरे स्क्रीनिंग समिति के अन्य सदस्य हैं.

हरियाणा : हरियाणा के लिए स्क्रीनिंग समिति के सदस्यों में माणिक टैगोर, कांग्रेस महासचिव शकील अहमद, मुख्यमंत्री और सीएलपी नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा और पीसीसी अध्यक्ष अशोक तंवर शामिल हैं.

झारखंड : झारखंड के लिए अन्य सदस्यों में कांग्रेस महासचिव बीके हरिप्रसाद, कांग्रेस सचिव सूरज हेगड़े, सीएलपी नेता राजेंद्र प्रसाद सिंह और पीसीसी अध्यक्ष सुखदेव भगत शामिल हैं.

जम्मू-कश्मीर :
जम्मू-कश्मीर के लिए अन्य सदस्यों में शुभंकर सरकार, कांग्रेस महासचिव अंबिका सोनी, सीएलपी नेता और पीसीसी अध्यक्ष सैफुद्दीन सोज शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version