पुणे भूस्खलन : मरने वालों की संख्या 75 हुई, मलबे में सौ लोगों के दबे होने की आशंका

पुणे: 30 जुलाई को पुणे के निकट मालिन गांव में हुई भूस्खलन की घटना में आज तक मरने वालों की संख्या 75 हो गयी है. आशंका जतायी जा रही है कि मलबे में अभी और 100 लोगों के दबे होने की आशंका है. राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है, हालांकि लगातार हो रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2014 12:08 PM

पुणे: 30 जुलाई को पुणे के निकट मालिन गांव में हुई भूस्खलन की घटना में आज तक मरने वालों की संख्या 75 हो गयी है. आशंका जतायी जा रही है कि मलबे में अभी और 100 लोगों के दबे होने की आशंका है. राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है, हालांकि लगातार हो रही बारिश के कारण बचाव कार्य बाधित हो रहा है.

गौरतलब है कि इस भूस्खलन की घटना में 44 मकान ध्वस्त हो कर मलबे में दब गए थे. समय बीतने के साथ ही मलबे में फंसे लोगों के जीवित बचने की उम्मीद कम होती जा रही है.

जिला अधिकारियों ने बताया कि मलबे में कम से कम 100 और लोग फंसे हो सकते हैं.एक बचाव अधिकारी ने बताया कि कीचड़ के विशाल ढेर और पानी की वजह से जेसीबी मशीनों और अन्य उपकरणों के लिए काम करना मुश्किल हो रहा है जिसकी वजह से मलबा हटाने का काम धीमी गति से चल रहा है.

इस बीच, महाराष्ट्र के राहत एवं पुनर्वास मंत्री पतंगराव कदम ने बताया कि खराब मौसम की वजह से शवों को निकालने में दो दिन का समय और लग सकता है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचक बल (एनडीआरएफ) के जवान बिजली के जनरेटरों और सर्च लाइटों की मदद से दिन रात काम कर रहे हैं.राज्य सरकार ने प्रत्येक मृतक के परिवारों को पांच पांच लाख रुपये की सहायता देने का ऐलान किया और उनके पूरे पुनर्वास का आश्वासन भी दिया है.

Next Article

Exit mobile version