Loading election data...

महाराष्ट्रः चुनाव से पहले शिवसेना को बड़ा झटका, 26 नाराज पार्षदों और 300 कार्यकर्ताओं ने भेजा इस्तीफा

मुंबई: महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले शिवसेना को बड़ा झटका लगा है. गुरुवार को 26 पार्षदों और करीब 300 पार्टी कार्यकर्ताओं ने शिवसेना से इस्तीफा दे दिया है. इन्होंने अपना इस्तीफा शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को भेज दिया है. बताया जा रहा है कि वह विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2019 9:54 AM
मुंबई: महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले शिवसेना को बड़ा झटका लगा है. गुरुवार को 26 पार्षदों और करीब 300 पार्टी कार्यकर्ताओं ने शिवसेना से इस्तीफा दे दिया है. इन्होंने अपना इस्तीफा शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को भेज दिया है. बताया जा रहा है कि वह विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे को लेकर नाराज थे.
गौरतलब है कि महाराष्ट् में 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. मतों की गिनती 24 अक्ट्रबर को होगी. वहीं, दूसरी ओर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के पुत्र तेजस ठाकरे की बुधवार को एक चुनावी रैली में मौजूदगी से उनके राजनीति में उतरने की अटकलें तेज हो गईं. हालांकि उनके पिता ने बिना देरी किये इन्हें खारिज कर दिया.
महाराष्ट्र विधानसभा में सीटों की संख्या 288 है. इसमें 234 सामान्य सीटें हैं, जबकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए क्रमशः 29 और 25 सीटें आरक्षित हैं.

Next Article

Exit mobile version