सांगली (महाराष्ट्र ) : गृहमंत्री अमित शाह ने आज यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अनुच्छेद 370 को हटाकर पूरे देश में से दो विधान, दो प्रधान और दो निशान को समाप्त किया है और देश को अखंड बनाने का महान काम किया है. पीएम के इस कदम से आज अखंड भारत का सरदार पटेल का सपना पूरा हो चुका है.
नरेन्द्र मोदी जी दुनिया के जिस भी देश में जाते हैं वहां एयरपोर्ट पर मोदी-मोदी के नारे सुनाई देने लगते हैं।
ये सिर्फ मोदी जी या भाजपा का सम्मान नहीं है।
ये देश के सवा सौ करोड़ लोगों का सम्मान है।
मोदी जी के कारण दुनिया में देश का सम्मान बढ़ा है: श्री अमित शाह pic.twitter.com/irVAkUVWtL
— BJP (@BJP4India) October 10, 2019
लेकिन कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने अनुच्छेद 370 को समाप्त करने का विरोध किया. मैं यह चाहता हूं कि राहुल जी और शरद जी जनता को यह बतायें कि आखिर उन्होंने अनुच्छेद 370 को हटाने का विरोध क्यों किया?
महाराष्ट्र में चुनावी शंखनाद हो चुका है. हमें पूरी उम्मीद है कि जनता एक बार फिर भाजपा और शिवसेना के सहयोग से बनी देवेंद्र फडणवीस की सरकार को सेवा का मौका देगी. कांग्रेस और एनसीपी जैसी परिवारवादी पार्टियों को जनता एक बार फिर नकार देगी.