श्रीनगर के कुछ हिस्सों में धारा 144 लागू

श्रीनगर:हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी गुट के अध्यक्ष सैय्यद अली शाह गिलानी ने दक्षिण कश्मीर में कोउनसारंग यात्रा के मुद्दे पर बंद का आह्वान किया है.जिसको देखते हुये श्रीनगर के कुछ हिस्सों में निषेधाज्ञा लगा दी गई है. एक पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, श्रीनगर शहर के पांच पुलिस थाना क्षेत्रों में निषेधाज्ञा लगा दी गई है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2014 2:07 PM

श्रीनगर:हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी गुट के अध्यक्ष सैय्यद अली शाह गिलानी ने दक्षिण कश्मीर में कोउनसारंग यात्रा के मुद्दे पर बंद का आह्वान किया है.जिसको देखते हुये श्रीनगर के कुछ हिस्सों में निषेधाज्ञा लगा दी गई है.

एक पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, श्रीनगर शहर के पांच पुलिस थाना क्षेत्रों में निषेधाज्ञा लगा दी गई है. उन्होंने कहा कि एहतियाती कदम उठाते हुए शहर के खानयार, नौहट्टा, रेनावारी, एम आर गंज और सफाकदल थाना क्षेत्रों में धारा 144 लगा दी गई है और लोगों के एक जगह इक्ठ्ठा लगाने पर रोक लगा दी गई है.

उन्होंने कहा कि कानून एवं व्यवस्था की स्थिति के मद्देनजर संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है.

गर्मियों की छुट्टियों के कारण आजकल घाटी में शैक्षणिक संस्थाएं बंद हैं. राज्य सरकार ने कल इस मुद्दे से दूरी बनाते हुए कहा कि था कि यात्रा के लिए अनुमति नहीं दी गई है.

उसने कहा था कि कोउनसारंग यात्रा पारंपरिक मार्ग जम्मू के रियासी क्षेत्र से निकलती है और घाटी से होकर नहीं गुजरती है.

Next Article

Exit mobile version