सिंडिकेट बैंक के सीएमडी जैन रिश्वखोरी में गिरफ्तार
नयी दिल्ली : सीबीआइ ने शनिवार को सिंडिकेट बैंक के चेयरमैन व निदेशक (सीएमडी) एसके जैन सहित छह लोगों को 50 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. यह रिश्वत नियमों व कानूनों का उल्लंघन करते हुए कुछ कंपनियों के ऋण सीमा कथित तौर पर बढ़ाने के लिए ली जा रही […]
नयी दिल्ली : सीबीआइ ने शनिवार को सिंडिकेट बैंक के चेयरमैन व निदेशक (सीएमडी) एसके जैन सहित छह लोगों को 50 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. यह रिश्वत नियमों व कानूनों का उल्लंघन करते हुए कुछ कंपनियों के ऋण सीमा कथित तौर पर बढ़ाने के लिए ली जा रही थी.
सीबीआइ निदेशक रंजीत सिन्हा के निर्देश पर एजेंसी पिछले छह माह से जैन की गतिविधियों की निगरानी कर रही थी. सीबीआइ ने उनके रिश्तेदार के एक चार्टर्ड अकाउंटेंट की घेराबंदी कर उन्हें उन कंपनियों के प्रतिनिधियों से रिश्वत लेते पकड़ा, जो कोयला घोटाले में शामिल रही हैं. सीएमडी के खिलाफ रिश्वत लेने व नियमों व कानूनों का उल्लंघन करते हुए दो कंपनियों के लिए ऋण सीमा को बढ़ाने के दो मामले दर्ज किये गये हैं.
* निदेशक खुद कर रहे हैं जांच की निगरानी : जांच एजेंसी का आरोप है कि यह सौदा चार्टर्ड अकाउंटेंट द्वारा किया गया, जिसने बड़े कॉरपोरेट घरानों को ऋण देने के लिए अपनी खुद की कंपनी शुरू की है. एजेंसी के मुताबिक जैन के निवास से 21 लाख रुपये नकद, 1.68 करोड़ रुपये का सोना व 63 लाख रुपये की मियादी जमा जब्त किया है. सीबीआइ निदेशक सिन्हा निजी रूप से मामले की निगरानी कर रहे हैं. सीबीआइ की टीमों ने दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व भोपाल में 20 स्थानों पर छापेमारी की.