अमित शाह ने कहा, 2024 से पहले घुसपैठियों को भारत से कर देंगे निकाल-बाहर

तुलजापुर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को कहा कि घुसपैठियों को देश से निकाल बाहर किया जायेगा और इसके लिए राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) को लागू किया जायेगा. भाजपा प्रमुख ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए यहां आयोजित एक जनसभा के दौरान यह घोषणा की. महाराष्ट्र विधानसभा के लिए 21 अक्तूबर को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2019 9:42 PM

तुलजापुर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को कहा कि घुसपैठियों को देश से निकाल बाहर किया जायेगा और इसके लिए राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) को लागू किया जायेगा. भाजपा प्रमुख ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए यहां आयोजित एक जनसभा के दौरान यह घोषणा की. महाराष्ट्र विधानसभा के लिए 21 अक्तूबर को मतदान होगा.

शाह ने कहा, 2024 (आम चुनावों) में वोट मांगने के लिए आने से पहले मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि भाजपा की सरकार सुनिश्चित करेगी कि हर घुसपैठिये को देश से निकाल बाहर किया जाये. उन्होंने कहा, अपने देश में अवैध रूप से रह रहे हर किसी को भी हम बाहर निकाल देंगे. कांग्रेस और राकांपा ने एनआरसी का विरोध किया है क्योंकि ऐसे लोग इन विपक्षी दलों के लिए वोट बैंक हैं. भाजपा नेता ने कहा कि पाकिस्तान और कांग्रेस नेता राहुल गांधी दोनों ने बालाकोट हवाई हमले के सबूत मांगे. उन्होंने कहा, हमारी सरकार ने आतंकवाद के जवाब में सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक की. पाकिस्तान ने हमसे सबूत मांगे और राहुल गांधी ने भी इसके लिए सबूत मांगे. पाकिस्तान और राहुल गांधी के एक तरह के बयान से देश भ्रमित हो गया.

शाह ने दावा किया कि भाजपा के शासनकाल के दौरान महाराष्ट्र को मिलने वाली केंद्रीय सहायता में काफी बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा, मनमोहन सिंह की सरकार के दौरान महाराष्ट्र के लिए कुल केंद्रीय सहायता 1.15 लाख करोड़ रुपये थी. लेकिन, मोदी सरकार में यह आंकड़ा 4.30 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है. शाह ने कहा कि कांग्रेस अब नेता विहीन हो गयी है, क्योंकि जब चुनाव प्रचार चरम पर हैं तो इसके मुख्य नेता (राहुल गांधी) विदेश के दौरे पर हैं. उन्होंने कहा, चुनाव प्रचार में शरद पवार को छोड़कर हमें विपक्ष का कोई नेता दिखायी नहीं दे रहा है.

Next Article

Exit mobile version