महाबलीपुरम पहुंचे जिनपिंग, स्थानीय कलाकारों ने स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये

महाबलीपुरम : चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग दो दिवसीय भारत दाैरे पर शुक्रवार को महाबलीपुरम पहुंचे. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगवानी की. यहां पीएम मोदी तमिलनाडु की पारंपरिक वेशभूषा में दिखे, वहीं जिनपिंग पैंट-शर्ट में दिखे. दोनों नेतायहां अनौपचारिक शिखर सम्मेलन करेंगे. पीएम मोदी ने जिनपिंग को महाबलीपुरममें यूनेस्को हेरिटेज साइट के स्मारकों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2019 5:39 PM

महाबलीपुरम : चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग दो दिवसीय भारत दाैरे पर शुक्रवार को महाबलीपुरम पहुंचे. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगवानी की. यहां पीएम मोदी तमिलनाडु की पारंपरिक वेशभूषा में दिखे, वहीं जिनपिंग पैंट-शर्ट में दिखे. दोनों नेतायहां अनौपचारिक शिखर सम्मेलन करेंगे.

पीएम मोदी ने जिनपिंग को महाबलीपुरममें यूनेस्को हेरिटेज साइट के स्मारकों का भ्रमण कराया. इसे पल्लव राजाओं द्वारा स्थापित किया गया था और इन स्मारकों को 7वीं और 8वीं शताब्दी में कोरोमंडल तट के किनारे चट्टान पर उकेरा गया था. प्रधानमंत्री मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग महाबलीपुरम में अर्जुन की तपस्या स्थली पर भी पहुंचे. यहां दोनों नेताओं ने अनौपचारिक बातचीत भी की. चीनी राष्ट्रपति के स्वागत में स्थानीय कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये.

इससे पहले चीन के राष्ट्रपति जब चेन्नई पहुंचे तो लोक नर्तकों और भरतनाट्यम कलाकारों ने तमिल सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ उनका स्वागत किया जहां बड़ी संख्या में बच्चों ने भारतीय और चीनी झंडे लहराकर उनका अभिवादन किया. जिनपिंग यहां हवाईअड्डे पर पहुंचे तो उनके स्वागत के लिए तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित, मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी, उप मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम तथा तमिलनाडु विधानसभा के अध्यक्ष पी धनपाल वहां उपस्थित थे. करीब 500 तमिल लोक कलाकारों ने ‘ताप्पट्टम’ और ‘पोई कल कुठिराई’ समेत तमिल सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं. रंग-बिरंगे परिधानों में सजी महिलाओं ने भारतनाट्यम की प्रस्तुति दी. मुस्कराते हुए शी जिनपिंग ने कलाकारों की ओर हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया.

जिनपिंग के गाड़ी में बैठने से पहले मंदिर के पुजारियों ने परंपरागत तरीके से उनका स्वागत किया. जैसे ही जिनपिंग हवाईअड्डे के वीवीआईपी द्वार संख्या 5 से बाहर निकले, सड़क पर दोनों ओर कतारों में खड़े स्कूली बच्चों ने भारतीय और चीनी झंडे लहराते हुए उनका स्वागत किया. हवाईअड्डे से चिनफिंग पांच किलोमीटर की यात्रा करके आईटीसी ग्रेंड चोला होटल पहुंचे जहां वह ठहरेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ दूसरी अनौपचारिक शिखर वार्ता से द्विपक्षीय संबंध मजबूत होने की आशा जताते हुए अंग्रेजी, तमिल और मंडारिन भाषा में ट्वीट किया. उन्होंने चिनफिंग के भारत में स्वागत के लिए भी तीनों भाषाओं में ट्वीट किया. जिनपिंग के यहां पहुंचने के बाद मोदी ने अंग्रेजी में अपने ट्वीट में लिखा, राष्ट्रपति शी जिनपिंग, भारत में आपका स्वागत है. उन्होंने इसे तमिल और मंडारिन भाषा में भी लिखा. इससे पहले मोदी ने आज सुबह जिनपिंग के साथ अनौपचारिक शिखर वार्ता के लिए अपने चेन्नई पहुंचने की जानकारी देते हुए तीनों भाषाओं में ट्वीट किया, चेन्नई पहुंचा हूं. मैं तमिलनाडु की महान भूमि पर आकर खुश हूं जो अपनी अद्भुत संस्कृति और आतिथ्य सत्कार के लिए जानी जाती है. उन्होंने कहा, खुशी की बात है कि तमिलनाडु राष्ट्रपति शी जिनपिंग की अगवानी करेगा. इस अनौपचारिक शिखर वार्ता से भारत और चीन के बीच संबंध और मजबूत होंगे, ऐसी आशा है.

हाल ही में मोदी तमिल भाषा पर बहुत जोर दे रहे हैं जो सितंबर में उनकी अमेरिका यात्रा के दौरान इस भाषा में उनके भाषणों में तथा इस भाषा के बारे में बात करने से साफ जाहिर हुआ. मोदी ने शुक्रवार को चीन की भाषा मंडारिन में भी ट्वीट किया. उन्होंने जिनपिंग के साथ अपनी अनौपचारिक शिखर वार्ता से पहले अपने पूर्वी पड़ोसी देश तक संदेश पहुंचाने का प्रयास किया.

Next Article

Exit mobile version