नरेंद्र मोदी और शी जिनपिंग के बीच दूसरे दिन हुई अनौपचारिक वार्ता
मामल्लापुरम : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने आज दूसरे दिन शनिवार को इस तटीय शहर में अनौपचारिक शिखर वार्ता फिर शुरू की. मोदी और शी ने ‘ताज रिजॉर्ट फिशरमैन्स कोव’ में अपने-अपने विचार साझा किये. इसके बाद ‘टैंगो हॉल’ में एक के बाद एक प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ताएं की जायेंगी. […]
मामल्लापुरम : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने आज दूसरे दिन शनिवार को इस तटीय शहर में अनौपचारिक शिखर वार्ता फिर शुरू की. मोदी और शी ने ‘ताज रिजॉर्ट फिशरमैन्स कोव’ में अपने-अपने विचार साझा किये. इसके बाद ‘टैंगो हॉल’ में एक के बाद एक प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ताएं की जायेंगी. शुक्रवार को मोदी और शी ने रात्रिभोज के दौरान करीब ढाई घंटे बातचीत की थी. उन्होंने आतंकवाद तथा कट्टरवाद से मिलकर निबटने पर बातचीत की थी और द्विपक्षीय संबंधों को नये आयाम देने के संकेत दिये थे.
#WATCH: PM Narendra Modi and Chinese President Xi Jinping at Taj Fisherman's Cove hotel in Kovalam, Tamil Nadu. pic.twitter.com/wSVKPHANoc
— ANI (@ANI) October 12, 2019
अधिकारियों ने बताया था कि इस तटीय शहर में समुद्र के किनारे स्थित एक रंग-बिरंगे तंबू के नीचे भव्य ‘शोर मंदिर’ परिसर में शुक्रवार को हुई बैठक तय समय से काफी लंबी चली. इस दौरान दोनों नेताओं ने तमिलनाडु के स्थानीय स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लेते हुए जटिल मामलों समेत कई विषयों पर बातचीत की. इस दौरान दोनों के अनुवादकों ने उनकी मदद की. विदेश सचिव विजय गोखले ने देर शाम कहा, ‘150 मिनट से अधिक समय तक बातचीत चली और यह वार्ता तय समय से अधिक चली. काफी खुली और सौहार्दपूर्ण चर्चा हुई. दोनों नेताओं ने एक साथ वक्त बिताया. दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडलों के शेष सदस्यों ने अन्य स्थान पर रात्रिभोज किया.’ शी मोदी के साथ शिखर वार्ता के लिए करीब 24 घंटे के भारत दौरे पर आये हैं, जिसकी शुरुआत तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित मामल्लापुरम में शुक्रवार को हुई. दोनों की इस प्रकार की पहली वार्ता पिछले साल वुहान में हुई थी. यह शिखर वार्ता ऐसे समय में हो रही है, जब जम्मू-कश्मीर से विशेष दर्जा वापस लेने के भारत के फैसले पर दो एशियाई देशों के बीच तनाव कायम है.