आर्टिकल 370 के बाद कश्मीर में आज से पोस्टपेड मोबाइल सेवा बहाल

श्रीनगर : कश्मीर घाटी में सोमवार को सभी नेटवर्क की पोस्टपेड मोबाइल सेवा बहाल कर दी गयी. पाबंदियों के चलते बीते 72 दिन से यह सेवा ठप पड़ी थी. सोमवार को दोपहर तक करीब 40 लाख मोबाइल फोन पर पोस्टपेड सेवा काम करने लगी. जम्मू कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा केंद्र सरकार द्वारा खत्म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2019 12:29 PM

श्रीनगर : कश्मीर घाटी में सोमवार को सभी नेटवर्क की पोस्टपेड मोबाइल सेवा बहाल कर दी गयी. पाबंदियों के चलते बीते 72 दिन से यह सेवा ठप पड़ी थी. सोमवार को दोपहर तक करीब 40 लाख मोबाइल फोन पर पोस्टपेड सेवा काम करने लगी. जम्मू कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा केंद्र सरकार द्वारा खत्म किए जाने और प्रदेश को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख में विभाजित करने के बाद पांच अगस्त से यहां पाबंदियां लगा दी गयी थी.

आने वाले 31 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दो अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश बन जायेंगे. घाटी में 17 अगस्त तक लैंडलाइन की आंशिक सेवा बहाल की गयी थी और चार सितंबर तक करीब 50,000 लैंडलाइन को शुरू करने की घोषणा की गयी थी. जम्मू में मोबाइल इंटरनेट सेवा अगस्त मध्य से बहाल हो गयी थी. मोबाइल सेवा इससे भी पहले चालू हो चुकी थी. हालांकि दुरुपयोग होने के बाद 18 अगस्त को मोबाइल पर इंटरनेट सुविधा को फिर से बंद कर दिया गया था.

Next Article

Exit mobile version