10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरियाणा : चुनावी सभा में बोले राहुल- अडानी, अंबानी के लाउडस्पीकर हैं मोदी

नूंह (हरियाणा): कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए उन पर ‘अडानी और अंबानी के लाउडस्पीकर’ होने का आरोप लगाया और कहा कि अगर अर्थव्यवस्था की यही स्थिति बनी रही तो अगले छह महीनों में पूरा देश एक आवाज में मोदी के खिलाफ खड़ा होगा. […]

नूंह (हरियाणा): कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए उन पर ‘अडानी और अंबानी के लाउडस्पीकर’ होने का आरोप लगाया और कहा कि अगर अर्थव्यवस्था की यही स्थिति बनी रही तो अगले छह महीनों में पूरा देश एक आवाज में मोदी के खिलाफ खड़ा होगा.

मेवात के नूंह में एक चुनावी जनसभा में राहुल ने यह दावा भी किया कि प्रधानमंत्री मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कुछ उद्योगपतियों के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया, नरेंद्र मोदी अडानी और अंबानी के लाउडस्पीकर हैं. दिन भर उनकी बात करते हैं. गांधी ने कहा, आप युवाओं को बेवकूफ बनाकर सरकार नहीं चला सकते. सच्चाई सामने आयेगी. आप देखेंगे कि क्या होगा. उन्होंने दावा किया, छह महीने में पता चलेगा और पूरा देश नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक आवाज में उठेगा. उन्होंने कहा, एक के बाद एक झूठे वादे सुनायी देते हैं. बोला गया कि दो करोड़ रोजगार देंगे, किसानों को सही दाम देंगे, लेकिन कुछ नहीं हुआ.

करोड़ों युवा बेरोजगार हैं, लेकिन मोदी जी और खट्टर जी एक के एक बाद झूठ बोल रहे हैं. नूंह से आफताब अहमद और मेवात क्षेत्र के कांग्रेस के अन्य विधानसभा उम्मीदवारों के समर्थन में रैली कर रहे गांधी ने कहा, नरेंद्र मोदी मन की बात करते हैं लेकिन मैं आप से काम की बात करता हूं. गुड़गांव-अलवर रेलवे लाइन और मेवात में विश्वविद्यालय, कोटला झील का विस्तार और मेवात नहर का निर्माण का वादा है. कांग्रेस की सरकार बनी तो ये काम हो जायेंगे. उन्होंने कहा, विचारधारा की लड़ाई है. देश में अलग-अलग धर्म और जाति के लोग रहते हैं. कांग्रेस सबकी पार्टी है. हमारा काम लोगों को जोड़ने का है. भाजपा और आरएसएस का काम देश को तोड़ने और लोगों को एक दूसरे से लड़ाने का है. वह जहां जाते हैं लोगों को एक-दूसरे से लड़ाते हैं.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने दावा किया, अर्थव्यवस्था की धज्जियां उड़ा दी गयीं. कहीं भी चले जाओ और लोगों से पूछो कि काम कैसे चल रहा है, तो सब बोलेंगे कि नरेंद्र मोदी ने बेड़ा गर्क कर दिया. उन्होंने कहा, नरेंद्र मोदी ने पहले नोटबंदी की और कहा कि आतंकवाद खत्म होगा. लाइन में अडानी और अनिल अंबानी नहीं खड़े थे. लाइन में आम लोग खड़े थे. इसके बाद गब्बर सिंह टैक्स लगा दिया. इससे आम लोगों को कोई फायदा नहीं हुआ. सिर्फ देश के 15-20 उद्योगपतियों को फायदा हुआ. गांधी ने सवाल किया, ये खुद को देशभक्त कहते हैं लेकिन ये सरकारी कंपनियां अपने उद्योगपति मित्रों को क्यों दे रहे हैं?

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कुछ उद्योगपतियों के लिए काम कर रहे हैं. गांधी ने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष किया, वह कभी चांद की ओर जाते हैं, तो कभी जिम कार्बेट चले जाते हैं. बॉलीवुड की बात करते हैं. लेकिन बेरोजगारी के बारे में बात नहीं करते. उन्होंने कहा, राफेल दिखायेंगे और लेकिन यह नहीं बतायेंगे कि इसमें कितनी चोरी हुई है? कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, नरेंद्र मोदी ने 15 लोगों का साढ़े पांच लाख करोड़ रुपया माफ किया है. उन्होंने कहा, मैंने कहा था मोदी जी ने स्वयं राफेल मामले में दस्तावेज बदलवाये, लेकिन यह बात मीडिया में नहीं आयी. गांधी ने कहा, कभी राफेल के सामने पूजा होगी, तो कभी प्रधानमंत्री जिम कार्बेट जायेगे, लेकिन किसानों से यह नहीं पूछेंगे कि आपको क्या चाहिए.

गौरतलब है कि अतीत में कई मौकों पर गांधी राफेल में प्रधानमंत्री मोदी और उद्योगपति अनिल अंबानी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा चुके हैं. हालांकि, सरकार एवं अंबानी के समूह ने आरोप को खारिज किया है. चुनावी सभा में गांधी कहा, 40 वर्षों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है. आपने मोदी को ट्रंप, अडानी और अंबानी के साथ देखा होगा, लेकिन किसानों के साथ नहीं देखा होगा. गांधी ने कहा, हमने कहा था कि देश की अर्थव्यवस्था को चालू करना चाहते हो तो न्याय योजना लागू करना पड़ेगा. किसान, गरीब और मजदूर की जेब में पैसा डालना पड़ेगा. यह सरकार नहीं समझती कि गरीब को पैसा देने से अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी.

कांग्रेस महासचिव गुलाम नबी आजाद ने आरोप लगाया कि भाजपा न्याय और विकास में भरोसा नहीं करती. वह धर्म, जाति और क्षेत्र के नाम पर बांटकर वोट हासिल करती है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने दावा किया, भाजपा सिर्फ जुमलेबाजी करती है, एक भी वादा पूरा नहीं हुआ. भाजपा ने पांच साल में कुछ नहीं किया. अब हरियाणा की पहचान अपराध और बेरोजगारी को लेकर हो गयी है. कांग्रेस के पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने दावा किया, यह खट्टर सरकार नहीं, बल्कि खटारा सरकार है. हरियाणा के लोग 21 अक्तूबर को इसे उखाड़ फेंकेंगे. हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों के लिए 21 अक्तूबर को वोट डाले जायेंगे और 24 अक्तूबर को मतगणना होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें