कांग्रेस सरकार में बिजली मंहगी हुईः भाजपा
जयपुर: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डा. दिगम्बर सिंह ने कहा है कि राजस्थान में कांग्रेस की मौजूदा सरकार के कार्यकाल में बिजली काफी मंहगी हुई है. डा. सिंह ने आज प्रदेश पार्टी मुख्यालय मे संवाददाताओं से बातचीत करते हुये कहा कि कांग्रेस सरकार अब तक तीन बार बिजली की दरों में बढोतरी कर […]
जयपुर: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डा. दिगम्बर सिंह ने कहा है कि राजस्थान में कांग्रेस की मौजूदा सरकार के कार्यकाल में बिजली काफी मंहगी हुई है.
डा. सिंह ने आज प्रदेश पार्टी मुख्यालय मे संवाददाताओं से बातचीत करते हुये कहा कि कांग्रेस सरकार अब तक तीन बार बिजली की दरों में बढोतरी कर चुकी है. उन्होंने कहा कि पहली बार 22.8, दूसरी बार 17, और तीसरी बार कल 14 फीसद बिजली की दरों में बढोतरी है. पूर्व मंत्री सिंह ने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने निर्धन एवं अन्य वर्गो के लिये कम दरों पर पूरे समय बिजली आपूर्ति के लिये कई येाजनायें मंजूर कर केंद्र सरकार को भेजी लेकिन यह सभी योजनायें अभी तक मंजूर नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश मे भाजपा सरकारी बनती है तो किसानों के लिये मनमाने एवं नियम विरुद्ध बिजली की दरों मे की गई बढोतरी वापस ली जायेगी.