नयी दिल्ली : केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण सचिव अमित खरे को मानव संसाधन मंत्रालय के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. अमित खरे झारखंड कैडर के 1985 बैच के अधिकारी हैं. वे इससे पूर्व भी मानव संसाधन मंत्रालय में संयुक्त सचिव का पद संभाल चुके हैं. खरे झारखंड के विकास आयुक्त सहित वित्त ,शिक्षा आदि अहम विभागों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.
वहीं सरकार ने स्कूली शिक्षा सचिव रीना राय को मंगलवार को उनके मूल कैडर में वापस भेज दिया है. कार्मिक मंत्रालय ने इस बाबत आदेश जारी किया. राय 1984 बैच की आईएएस अधिकारी हैं.
उन्हें पिछले वर्ष मई माह में मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तहत स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग का सचिव बनाया गया था. मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने राय को उनके मूल कैडर में तत्काल प्रभाव से भेजने को मंजूरी दे दी है.
Amit Khare, IAS (Jharkhand, 1985), Secretary, Ministry of I&B entrusted additional charge of the post of Secretary, Department of School Education & Literacy, Ministry of HRD till the appointment of a regular incumbent to the post or until further orders, whichever is earlier. https://t.co/e1bNOazr1j
— ANI (@ANI) October 15, 2019