14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिजीत बनर्जी को नोबेल पुरस्कार मिलना देश के लिए गौरव की बात : हरिवंश

ब्यूरो, नयी दिल्ली अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी को नोबल पुरस्कार मिलने पर राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने उन्हें और उनके साथ सम्मान पानेवाले अर्थशास्त्रियों को बधाई दी है. अपने बधाई संदेश में उपसभापति ने कहा है कि यह न केवल अभिजीत बनर्जी और उनकी पत्नी श्रीमती एस्तर डुफ्लो के लिए, अपितु पूरे देश के लिए गौरव […]

ब्यूरो, नयी दिल्ली

अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी को नोबल पुरस्कार मिलने पर राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने उन्हें और उनके साथ सम्मान पानेवाले अर्थशास्त्रियों को बधाई दी है. अपने बधाई संदेश में उपसभापति ने कहा है कि यह न केवल अभिजीत बनर्जी और उनकी पत्नी श्रीमती एस्तर डुफ्लो के लिए, अपितु पूरे देश के लिए गौरव और सम्मान की बात है. गरीबी उन्मूलन के लिए उनके प्रयोगात्मक दृष्टिकोण को प्रमुखत: ‘रेंडमाइज़्ड कंट्रोल टेस्ट’ के नाम से जाना जाता है.

यह गरीबी उन्मूलनहस्तक्षेपों के लिए क्षेत्र में जाकर व्यक्तिगत और समूह-व्यवहार के अध्ययन से अर्जित उनके व्यावहारिक अनुभव का परिणाम है. ठोस परिणामों वाला ऐसा अनुसंधान अर्थशास्त्र में अनुसंधान और विकास को पुन: परिभाषित करेगा. उपसभापति ने उनके इस असाधारण सम्मान के लिए बधाई देते हुए आशा व्यक्त की है कि वे भारत और विदेश के युवाओं को मानवता की प्रगति और विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें