अयोध्या मामला : सुनवाई के दौरान जब चीफ जस्टिस ने मुस्लिम पक्षकार से पूछा- हम हिंदू पक्षकार से भी पर्याप्त सवाल पूछ रहे हैं ना?
नयी दिल्ली : सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन की एक दिन पूर्व की शिकायत पर कोर्ट का संज्ञान जाहिर किया. जब हिंदू पक्षकार के वकील के परासरण से संविधान पीठ सवाल-दर-सवाल कर रही थी, तब सीजेआइ ने मुस्लिम पक्षकार के वकील राजीव धवन से पूछा, मिस्टर […]
नयी दिल्ली : सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन की एक दिन पूर्व की शिकायत पर कोर्ट का संज्ञान जाहिर किया. जब हिंदू पक्षकार के वकील के परासरण से संविधान पीठ सवाल-दर-सवाल कर रही थी, तब सीजेआइ ने मुस्लिम पक्षकार के वकील राजीव धवन से पूछा, मिस्टर धवन, क्या हम हिंदू पक्षों से पर्याप्त सवाल कर रहे हैं ना?
सीजेआइ के इस सवाल पर पूरा कोर्ट रूम ठहाके से गूंज उठा. दरअसल सोमवार को राजीव धवन ने शिकायत की थी कि संवैधानिक पीठ सिर्फ उनसे (धवन से) ही सवाल पूछ रही है, हिंदू पक्षकार के वकीलों से नहीं. हालांकि हिंदू पक्षकार के वकील परासरण ने धवन के बयान को गैर जरूरी बताते हुए आपत्ति जाहिर की थी.
बाबर की भूल को सुधारने की जरूरत : हिंदू पक्षकार
सुनवाई के दौरान हिंदू पक्षकार के वकील के परासरन ने मस्जिद बनाये जाने को ऐतिहासिक भूल बताया. मुस्लिम पक्षकारों की ओर से पेश की गयी दलील का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान राम के जन्मस्थान पर बाबर ने मस्जिद बनवायी. इस भूल को सुधारने की जरूरत है. परासरन ने कहा कि अयोध्या में 55 से 60 मस्जिदें हैं और मुस्लिम किसी भी मस्जिद में नमाज पढ़ सकते हैं, लेकिन विवादित स्थल ही भगवान राम का जन्मस्थान है और इसे नहीं बदला जा सकता.