INX मीडिया केस: ED ने पूर्व केंद्रीय मंत्री चिदंबरम को किया गिरफ्तार, सुबह-सुबह टीम पहुंची थी तिहाड़

नयी दिल्ली : पूर्व केंद्रीय मंत्री पी.चिदंबरम से पूछताछ करने बुधवार सुबह ईडी की टीम तिहाड़ जेल पहुंची जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि आईएनएक्स मीडिया मनी लॉड्रिंग मामले में ईडी ने पी चिदंबरम को गिरफ्तार किया है. आज सुबह ईडी की टीम के पहुंचने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2019 8:52 AM

नयी दिल्ली : पूर्व केंद्रीय मंत्री पी.चिदंबरम से पूछताछ करने बुधवार सुबह ईडी की टीम तिहाड़ जेल पहुंची जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि आईएनएक्स मीडिया मनी लॉड्रिंग मामले में ईडी ने पी चिदंबरम को गिरफ्तार किया है. आज सुबह ईडी की टीम के पहुंचने के बाद पी.चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम और नलिनी चिदंबरम भी तिहाड़ जेल पहुंचे थे. आपको बता दें कि मंगलवार को आईएनएक्स मीडिया केस में चिदंबरम से पूछताछ की इजाजत कोर्ट ने ईडी को दी थी.

मंगलवार की बात करें तो आइएनएक्स मीडिया केस में पूर्व वित्त मंत्री व कांग्रेस के सीनियर नेता पी चिदंबरम को बड़ा झटका लगा. ईडी को चिदंबम को गिरफ्तार करने की इजाजत मिल गयी थी. वह फिलहाल सीबीआइ की और न्यायिक हिरासत में 55 दिन से तिहाड़ जेल में हैं

दिल्ली के स्पेशल कोर्ट ने मंगलवार को इडी को चिदंबरम से पूछताछ करने और जरूरी होने पर गिरफ्तार करने की इजाजत दी जिसके बाद अधिकारी बुधवार सुबह पूछताछ के लिए तिहाड़ जेल पहुंचे. इससे पहले मंगलवार को ही चिदंबरम ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की थी. इसमें सीबीआइ पर आरोप लगाया गया है कि वह उन्हें अपमानित करने के लिए जेल में रखना चाहती है. चिदंबरम की तरफ से सीनियर वकील कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दायर की. जस्टिस आर भानुमति के समक्ष दोनों वकीलों ने कहा कि ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है कि चिदंबरम या उनके परिवार के किसी सदस्य ने केस से संबंधित किसी गवाह से संपर्क करने या प्रभावित करने की कोशिश की हो.

चिदंबरम ने कोर्ट को बताया कि आइएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में फंड की हेराफेरी या वित्तीय नुकसान के कोई आरोप नहीं है.

Next Article

Exit mobile version