नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने वित्त मंत्री पी चिदंबरम की मां लक्ष्मी पलानीअप्पन के निधन पर आज शोक जताया.
चिदंबरम को भेजे गए अपने शोक संदेश में सिंह ने कहा, ‘‘आपकी मां के निधन की सूचना पाकर मैं बेहद दुखी हूं. यह अपूरणीय क्षति है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता.’’उन्होंने कहा, ‘‘दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदना आपके साथ है.’’ चिदंबरम की 92 वर्षीय मां का आज चेन्नई में उनके निवास में निधन हो गया. वह पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थीं.