अयोध्या विवाद : नक्शा फाड़े जाने से आहत हिंदू महासभा ने वकील राजीव धवन की बार काउंसिल ऑफ इंडिया से की शिकायत
नयी दिल्ली : अयोध्या विवाद की सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने हिंदू महासभा द्वारा पेश किये गये नक्शे को कल अदालत में फाड़ दिया था, आज इसके खिलाफ सभा ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया से शिकायत की है. राजीव धवन द्वारा नक्शा फाड़े जाने का तमाम हिंदूवादी संगठनों ने विरोध […]
नयी दिल्ली : अयोध्या विवाद की सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने हिंदू महासभा द्वारा पेश किये गये नक्शे को कल अदालत में फाड़ दिया था, आज इसके खिलाफ सभा ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया से शिकायत की है.
सुनवाई के दौरान महासभा की ओर से पेश वरिष्ठ वकील विकास सिंह ने संविधान पीठ के समक्ष कहा था कि अब तक किसी भी पक्षकार ने यह नहीं बताया है कि भगवान राम का जन्म किस जगह पर हुआ था. विकास सिंह ने अदालत को यह नक्शा पेश कर यह बताने की कोशिश की कि वह इसके जरिये सटीक जन्मस्थान बताना चाहते हैं और वह जन्मस्थान विवादित ढांचे के बीच वाली गुंबद के नीचे है. यह नक्शा एक पूर्व आईपीएस अधिकारी किशोर कुणाल की किताब ‘अध्योध्या रिविजिटेड’ से ली गयी थी. इस नक्शे को लेकर सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील राजीव धवन ने कड़ी आपत्ति जतायी थी और कोर्ट में ही नक्शा फाड़ दिया था.
हालांकि बाद में उन्होंने बताया कि अदालत के आदेश पर ही उन्होंने नक्शा फाड़ा था. लेकिन उनके इस कृत्य से हिंदूवादी संगठन आहत है. नक्शा फाड़े जाने के बाद महासभा ने आपत्ति जतायी तो कोर्ट ने कहा था इस तरह से सुनवाई नहीं चल सकती, अगर इसी तरह टोका-टोकी हुई तो हम सुनवाई छोड़कर जा सकते हैं.