Loading election data...

वित्त मंत्री की टिप्पणी पर बोले पूर्व पीएम मनमोहन सिंह- पांच साल सरकार चलाने के बाद आरोप न लगाएं

मुंबई : मोदी सरकार पर पलटवार करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि केंद्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की सरकार को पांच साल से अधिक समय हो चुका है, इसलिए मोदी सरकार को हर आर्थिक संकट के लिए पिछली यूपीए सरकार को दोष देना बंद करना चाहिए और समस्याओं के समाधान पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2019 2:25 PM

मुंबई : मोदी सरकार पर पलटवार करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि केंद्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की सरकार को पांच साल से अधिक समय हो चुका है, इसलिए मोदी सरकार को हर आर्थिक संकट के लिए पिछली यूपीए सरकार को दोष देना बंद करना चाहिए और समस्याओं के समाधान पर ध्यान देना चाहिए.

मनमोहन सिंह यहां संवाददाता सम्मेलन में वित्त मंत्री की पिछली सरकार पर की गयी टिप्पणी को लेकर पूछे गये सवाल का जवाब दे रहे थे. सीतारमण ने अमेरिका यात्रा के दौरान कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन के कार्यकाल के दौरान भारतीय बैंकिंग क्षेत्र बुरे दौर में पहुंचा है.

एनडीए को यूपीए की गलतियों से सीखना चाहिए : सिंह ने स्वीकार किया कि उनके कार्यकाल में कुछ ‘कमजोरियां’ रहीं, लेकिन एनडीए सरकार को यूपीए की उन ‘गलतियों’ से सीख लेते हुए ‘विश्वसनीय समाधान’ उपलब्ध कराना चाहिए. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार को यूपीए की गलतियों से सीखना चाहिए. आप (सरकार) साल दर साल यह नहीं कह सकते कि यूपीए ने गलतियां की. सत्ता में आपको साढ़े पांच साल हो चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version