सिंगल यूज प्लास्टिक का विकल्प बताइये और तीन लाख रुपये पाइये
नयी दिल्ली : सरकार ने स्टार्टअप के लिए एकबारगी उपयोग वाले प्लास्टिक का विकल्प पेश करने के लिए एक प्रतियोगिता शुरू की है. इसमें पहले विजेता को प्रत्येक समस्या के समाधान पर तीन लाख रुपये मिलेंगे . दूसरे विजेता को दो लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा. उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने […]
नयी दिल्ली : सरकार ने स्टार्टअप के लिए एकबारगी उपयोग वाले प्लास्टिक का विकल्प पेश करने के लिए एक प्रतियोगिता शुरू की है. इसमें पहले विजेता को प्रत्येक समस्या के समाधान पर तीन लाख रुपये मिलेंगे . दूसरे विजेता को दो लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा. उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने कहा, ‘‘एक बार इस्तेमाल वाले प्लास्टिक को लेकर बड़ी चुनौती का लक्ष्य रखे जाने का मकसद नवोन्मेषकों और स्टार्टअप को इसके समाधान के लिये डिजाइन विकसित करने को प्रोत्साहित करना है.’
डीपीआईआईटी ने कहा कि इस चुनौती में सभी स्टार्टअप भाग ले सकते हैं. विशेषज्ञों की अंतरिम ज्यूरी सभी आवेदनों की समीक्षा के बाद डीपीआईआईटी द्वारा निर्धारित आकलन के मानदंड के आधार पर सर्वश्रेष्ठ प्रविष्ठियों का चयन करेगी. इस प्रतियोगिता के नतीजों की घोषणा 31 अक्टूबर को की जाएगी.