पीएम मोदी को अर्थव्यवस्था की समझ नहीं, उनकी नीतियों के कारण विदेश में बन रहा भारत का मजाक : राहुल गांधी

महेंद्रगढ़ (हरियाणा) : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपके सामने सोनिया जी को आना था, लेकिन उनकी तबीयत खराब हो गयी है, इसलिए उन्होंने मुझे यहां भेजा. आपलोग कह रहे हैं कि आखिरी वक्त में मुझे बताया गया और मैं यहां आ गया, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2019 5:41 PM

महेंद्रगढ़ (हरियाणा) : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपके सामने सोनिया जी को आना था, लेकिन उनकी तबीयत खराब हो गयी है, इसलिए उन्होंने मुझे यहां भेजा. आपलोग कह रहे हैं कि आखिरी वक्त में मुझे बताया गया और मैं यहां आ गया, तो मैं आपसे यह कहना चाहता हूं कि मुझे आप आखिरी सेकेंड में बुलायेंगे तो मैं हाजिर हो जाऊंगा.

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि मोदी को अर्थव्यवस्था की कोई समझ नहीं है तथा इस सरकार की नीतियों के कारण आज दुनिया भर में भारत का मजाक बनाया जा रहा है. उन्होंने हरियाणा के महेंद्रगढ़ में एक चुनावी सभा में यह भी कहा कि अगर देश को बांटा जाएगा तो देश कभी प्रगति नहीं कर सकता. इस सभा को पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी संबोधित करने वाली थीं, लेकिन वायरल बुखार होने के कारण उनकी जगह राहुल गांधी इसमें शामिल हुए.

उन्होंने दावा किया, ‘‘देश की हालत आपके सामने है, आपसे कुछ छिपाया नहीं जा सकता. 40 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी आज देश में हैं. आप किसी भी प्रदेश में युवाओं से पूछिए कि क्या करते हो तो वे कहते हैं कुछ नहीं. छोटे और मझोले कारोबारियों से पूछिए कि आपका काम कैसे चला रहा है तो वो कहेंगे नोटबंदी, नोटबंदी और गब्बर सिंह टैक्स ने हमें बर्बाद कर दिया.’ गांधी ने कहा, ‘‘मीडिया के लोग 24 घंटे मोदी जी का भाषण दिखाते हैं. कभी आपने देखा कि देश में भयंकर बेरोजगारी के बारे में बात हो रही है? क्या कभी देखा कि किसान आत्महत्या की बात की जा रही है. कभी 370 की बात, कभी जिम कॉर्बेट में फिल्म की शूटिंग और चांद की बात दिखाई जा रही है.लेकिन अर्थव्यवस्था का नष्ट होना और बेरोजगारी के बारे में मीडिया में कुछ नहीं दिखाया जा रहा है.’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘नरेंद्र मोदी का एक काम देश का ध्यान भटकाना है ताकि असली मुद्दों पर देश का ध्यान कभी नहीं जाए.

मोदी देश के अरबपतियों के लिए ध्यान भटकाते हैं और फिर लाखों करोड़ रुपये हिंदुस्तान के आम लोगों से लेकर इन उद्योगपतियों को दे देते हैं.’ गांधी ने कहा, ‘‘भाजपा ने हरियाणा में कहा था कि किसानों का कर्ज माफ कर देंगे लेकिन क्या हुआ? माफ नहीं हुआ. मोदी जी ने देश के कुछ उद्योगपतियों के साढ़े पांच लाख करोड़ रुपये माफ कर दिए.’ उन्होंने कहा, ‘‘किसानों का कर्ज माफ होने पर कहा जाएगा कि किसान आलसी हो जाएंगे, लेकिन उद्योगपतियों के कर्जमाफी पर कुछ नहीं जाएगा. सवा लाख करोड़ रुपये कारपोरेट कर माफ कर दिए गए और सबने ताली बजाई. बाद में कुछ नहीं निकला.’

गांधी ने दावा किया, ‘‘2004 से 2014 के दौरान संप्रग की सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को पहले स्थान पर पहुंचा दिया था. ओबामा कहते थे कि अमेरिका का भारत से मुकाबला है. लेकिन आज दुनिया में भारत का मजाक बनाया जा रहा है. आज एक जाति दूसरी जाति से लड़ रही है, एक धर्म के लोग दूसरे धर्म के लोगों से लड़ रहे हैं. यही नहीं, भारत की शान अर्थव्यवस्था की धज्जियां उड़ा दी गईं.’ उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए गरीबों के जेब में पैसा डालना होगा.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ मोदी जी ने संसद में कहा कि मनरेगा से खराब कोई योजना नहीं है. नरेंद्र मोदी को अर्थव्यवस्था की कोई समझ नहीं है. 2014 के बाद कुछ उद्योगपतियों ने मुझसे कहा कि इसके पहले के 10 वर्षों में देश की अर्थव्यवस्था मनरेगा और किसान कर्जमाफी के कारण तेजी से बढ़ी.’ गांधी ने कहा कि अभी तो शुरुआत हुई है, आप देखना कि अर्थव्यवस्था और रोजगार का क्या होता है. माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोक्सी को मोदी पैसे दे रहे हैं और वे देश छोड़कर भाग गए.

उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण सरकारी नौकरियों में मिलेगा. गांधी ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी बीएसएनएल, एमटीएनएल जैसे पीएसयू का निजीकरण कर रहे हैं. इनमें नौकरियां खत्म कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ अगर न्याय योजना लागू होती तो देश में बेरोजगारी खत्म हो जाती. खैर, मोदी जी कैसे चुनाव जीते, सबको पता है. अब हरियाणा में ये गलती मत करिए. ‘

Next Article

Exit mobile version