PMC Bank के परेशान खाताधारकों ने RBI हेडक्वार्टर के सामने किया प्रदर्शन
मुंबई : घोटाले को लेकर चर्चा में आये पंजाब एवं महाराष्ट्र सहकारी (पीएमसी) बैंक के परेशान खाताधारकों ने शनिवार को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के मुख्यालय के सामने प्रदर्शन किया और अपने खाते से पैसा निकालने पर लगे प्रतिबंधों को हटाने की मांग की. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि महिलाओं सहित करीब 100 […]
मुंबई : घोटाले को लेकर चर्चा में आये पंजाब एवं महाराष्ट्र सहकारी (पीएमसी) बैंक के परेशान खाताधारकों ने शनिवार को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के मुख्यालय के सामने प्रदर्शन किया और अपने खाते से पैसा निकालने पर लगे प्रतिबंधों को हटाने की मांग की. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि महिलाओं सहित करीब 100 खाताधारकों ने पीएमसी बैंक और आरबीआई के खिलाफ नारेबाजी की.
उन्होंने कहा कि उन्होंने बताया कि पुलिस की मौजूदगी के कारण कोई अप्रिय घटना नहीं हुई और किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है. पीएमसी बैंक के इस 4,355 करोड़ रुपये के कथित घोटाले के सामने आने के बाद आरबीआई ने पहले तरलता संकट को ध्यान में रखते हुए राशि निकालने की सीमा 1,000 रुपये कर दी थी. इसे बाद में बढ़ाकर 40,000 रुपये कर दिया.