केरल के पूर्व सीएम अच्युतानंदन 96 साल के हुए, देशभर से मिली बधाई

तिरुवनतंपुरम : भाकपा के वयोवृद्ध नेता एवं केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन रविवार को 96 साल के हो गये. विभिन्न दलों के नेताओं, दोस्तों, शुभ चिंतकों एवं मीडिया की हस्तियों ने अच्युतानंदन को जन्मदिन की बधाई दी. जन्मदिन पर अच्युतानंदन ने परिवार के सदस्यों एवं शुभचिंतकों के बीच केक काटा. उनकी पत्नी ने उन्हें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2019 7:57 PM

तिरुवनतंपुरम : भाकपा के वयोवृद्ध नेता एवं केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन रविवार को 96 साल के हो गये. विभिन्न दलों के नेताओं, दोस्तों, शुभ चिंतकों एवं मीडिया की हस्तियों ने अच्युतानंदन को जन्मदिन की बधाई दी.

जन्मदिन पर अच्युतानंदन ने परिवार के सदस्यों एवं शुभचिंतकों के बीच केक काटा. उनकी पत्नी ने उन्हें केक खिलाया. अच्युतानंदन को बधाई देने वालों में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी शामिल रहे. वह सोमवार को व्यक्तिगत रूप से जाकर अच्युतानंदन को जन्मदिन की बधाई देंगे. माकपा के राज्य सचिव कोडियारी बालाकृष्णन, वरिष्ठ कांग्रेस नेता एके एंथनी ने भी फोन कर अच्युतानंदन को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया. गौरतलब है कि अत्युतानंदन का जन्म 20 अक्तूबर 1923 को अलपुझा जिले के पुन्नाप्रा में हुआ था.

Next Article

Exit mobile version