पाक की 2500 ‘नापाक’ हरकतों के बाद भारतीय सेना ने POK में उड़ाया आतंकी कैंप, चार साल में ये है तीसरी स्ट्राइक
चार साल में भारतीय सेना की तीसरी स्ट्राइक, सर्जिकल व एयर स्ट्राइक के बाद अब तोप से हमला जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद से पाकिस्तान पूरी तरह बौखलाया हुआ है. सीमा पर गोलीबारी की आड़ में वह आतंकियों को घुसपैठ कराने की फिराक में है. इस साल अभी तक पाकिस्तान ने 2500 […]
चार साल में भारतीय सेना की तीसरी स्ट्राइक, सर्जिकल व एयर स्ट्राइक के बाद अब तोप से हमला
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद से पाकिस्तान पूरी तरह बौखलाया हुआ है. सीमा पर गोलीबारी की आड़ में वह आतंकियों को घुसपैठ कराने की फिराक में है. इस साल अभी तक पाकिस्तान ने 2500 से अधिक बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया है, जिसमें 21 भारतीय मारे गये हैं और कई अन्य घायल हुए हैं.
रविवार को भी पाकिस्तानी सैनिकों ने संघर्षविराम का उल्लंघन कर जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में फायरिंग की. इसमें एक नागरिक मारा गया और दो सैनिक शहीद हो गये. पाकिस्तानी गोलीबारी का जवाब भारतीय सेना ने भी दिया, जिसमें उसके कई आतंकी कैंप तबाह हो गये और दर्जनों आतंकी मारे गये. पाकिस्तान की 2500 नापाक हरकतों के बाद भारत ने यह कार्रवाई की है. इससे बौखलाये पाकिस्तान ने भारतीय उपउच्चायुक्त को तलब किया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान ने इस साल जुलाई में 296, अगस्त में 307 और सितंबर में 292 बार गोलीबारी की है. भारतीय सेना ने चार साल में पाकिस्तान पर तीन स्ट्राइक की है. इन तीनों स्ट्राइक में पाकिस्तान में पल रहे सैकड़ों आतंकी मारे गये हैं. 2016 में उरी हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक, फरवरी 2019 में पुलवामा हमले के बाद एयर स्ट्राइक और अब तोपों से हमला कर भारत ने तीसरी स्ट्राइक को अंजाम दिया है.
सर्जिकल स्ट्राइक- 2016
भारत ने उरी हमले के बाद 28-29 सितंबर, 2016 को पाकिस्तान पर एक सर्जिकल स्ट्राइक की थी. 18 सितंबर 2016 को उरी में सेना मुख्यालय पर आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने 28-29 सितंबर की रात सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया. सेना के जवान पीओके में तीन किमी तक अंदर गये और आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया.
बालाकोट एयर स्ट्राइक- 2019
पुलवामा आतंकी हमले के बाद 26 फरवरी 2019 को भारतीय वायुसेना के विमान एलओसी पार कर बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों पर हमला बोला. इसमें करीब 300 आतंकी मारे गये थे. पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश ने पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमला कर दिया था. इसमें 40 जवान शहीद हो गये थे.
पाक ने कब-कब की सीमा पर गोलीबारी
20182,936
2017 971
2016446
2015405
2014583
2013347
2012114
201162
201044
2009 28
पाकिस्तान के नापाक मंसूबों पर बोफोर्स ने दिखाया दम
भारतीय सेना ने पीओके स्थित आतंकी ठिकानों और पाक सेना की चौकियों पर आर्टिलरी फायरिंग की. इस फायरिंग में 77-बी बोफोर्स और स्वदेश निर्मित बोफोर्स तोपों का इस्तेमाल किया गया है. 77-बी बोफोर्स वही तोप हैं, जिसने करगिल युद्ध में पाकिस्तान को धूल चटा दी थी.
खासियत
2692 किलो : बैरल का वजन
08 : बैरल की लंबाई
40 किमी : रेंज
02 फायर प्रति मिनट में
प्रधानमंत्री मोदी ने तुर्की की यात्रा रद्द की यूएन में दिया था पाकिस्तान का साथ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित तुर्की यात्रा को रद्द कर दिया है. यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है, जब तुर्की ने हाल ही में फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) में पाकिस्तान का साथ दिया है.
इससे पहले, तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगान ने संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर का मुद्दा उठाया. प्रधानमंत्री मोदी एक बड़े निवेश सम्मेलन में भाग लेने के लिए 27-28 अक्तूबर को सऊदी अरब जा रहे हैं. उन्हें वहां से तुर्की जाना था, लेकिन अब वह तुर्की नहीं जायेंगे. प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर विदेश मंत्रालय ने कोई जानकारी नहीं दी है.