अभिजीत बनर्जी ने पीएम से मुलाकात के बाद कहा, मीडिया आपसे ‘मोदी विरोधी’ बयान दिलवाने की कोशिश करेगा
नयी दिल्ली : अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक अभिजीत बनर्जी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके साथ तसवीर ट्वीट की और लिखा- नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी के साथ शानदार मुलाकात. वहीं अभिजीत बनर्जी ने मुलाकात के बाद एक […]
नयी दिल्ली : अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक अभिजीत बनर्जी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके साथ तसवीर ट्वीट की और लिखा- नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी के साथ शानदार मुलाकात. वहीं अभिजीत बनर्जी ने मुलाकात के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि प्रधानमंत्री ने मुझे सचेत किया है कि मीडिया आपसे मोदी विरोधी बयान दिलवाने की कोशिश करेगा. वे टीवी देखते हैं वे न्यूज पढ़ते हैं. वे आपसब पर नजर रखते हैं इसलिए कृपया यह कोशिश बंद करें.
#WATCH Nobel Laureate Abhijit Banerjee after meeting Prime Minister Modi: Prime Minister started by cracking a joke about how the media is trying to trap me into saying anti-Modi things. He has been watching TV, he has been watching you guys, he knows what you are trying to do pic.twitter.com/sDgXnSBQqI
— ANI (@ANI) October 22, 2019
#WATCH Delhi: Nobel Laureate Abhijit Banerjee speaks after meeting Prime Minister Narendra Modi (source: PMO) pic.twitter.com/HaY9SBkuIH
— ANI (@ANI) October 22, 2019
Excellent meeting with Nobel Laureate Abhijit Banerjee. His passion towards human empowerment is clearly visible. We had a healthy and extensive interaction on various subjects. India is proud of his accomplishments. Wishing him the very best for his future endeavours. pic.twitter.com/SQFTYgXyBX
— Narendra Modi (@narendramodi) October 22, 2019
पीएम मोदी ने मुलाकात के बाद ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंनेलिखा कि मानव उत्थान के लिए काम करना उनका पैशन है जो स्पष्ट दिखता है. हमने कई मुद्दों पर स्वस्थ और बेहतरीन बातचीत की. उनकी उपलब्धियों से भारत गौरवान्वित है. हम उन्हें उनके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद अभिजीत बनर्जी ने कहा कि उनसे मिलकर काफी अच्छा लगा. उन्होंने मुझे काफी वक्त दिया. मुलाकात के दौरान उन्होंने बताया कि वह किस तरह से गवर्नेंस को समझते हैं और कैसे ब्यूरोक्रेसी को बदलने की कोशिश कर रहे हैं. मैं प्रधानमंत्री को इस मुलाकात के लिए थैंक्यू कहना चाहता हूं.
गौरतलब है कि अभिजीत बनर्जी को इस वर्ष अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार दिया गया है. उन्होंने गरीबी को कम करने के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम किया है. इस वर्ष तीन लोगों को संयुक्त रूप से नोबेल पुरस्कार दिया गया, जिसमें अभिजीत की पत्नीEsther Duflo भी शामिल है.