जम्मू-कश्मीर में किसी नेता का बेटा आतंकवाद की बलि नहीं चढ़ा : राज्यपाल
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने आज यहां एक कार्यक्रम में कहा कि यहां जितने भी नेता हैं, वे चाहे धार्मिक नेता हों, हुर्रियत के हों या फिर मुख्यधारा के नेता हो, वे दूसरों को कॉल देकर मरवाते हैं. इनमें से किसी का बच्चा आतंकवाद का शिकार नहीं हुआ. कोई नहीं मारा गया […]
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने आज यहां एक कार्यक्रम में कहा कि यहां जितने भी नेता हैं, वे चाहे धार्मिक नेता हों, हुर्रियत के हों या फिर मुख्यधारा के नेता हो, वे दूसरों को कॉल देकर मरवाते हैं. इनमें से किसी का बच्चा आतंकवाद का शिकार नहीं हुआ. कोई नहीं मारा गया और ना ही कोई आतंकवाद के रास्ते पर है.
#WATCH J&K Governor:Jitne yahan society,religion,Hurriyat aur mainstream leaders kahe jate hain,ye doosro ko call de ke marwate hain,isme se kisi ka bachha nahi mara hai,kisi ka bachha terrorism mein nahi hai. Aam admi ko jannat ka rasta dikhaiye aur marwa dijiye,ye hota raha hai pic.twitter.com/IokFDL4z7X
— ANI (@ANI) October 22, 2019
राज्यपाल ने कहा कि आम आदमी को जन्नत का रास्ता दिखाकर आतंक के रास्ते पर लगाया जाता है और मरवा दिया जाता है. जम्मू-कश्मीर में अबतक यही होता आया था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. दिल्ली की सरकार ने यहां के लोगों के विकास के लिए सारे दरवाजे खोल दिये हैं. हम यहां से कुछ लेकर नहीं जाने वाले हैं, जो आपकी चीज है, वो आपकी ही रहेगी, इसलिए विकास कीजिए और खुश रहिए, आतंक का रास्ता छोड़िए, तभी सही मायने में आपको जन्नत नसीब होगी.