कश्‍मीर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, आतंकी जाकिर मूसा के उत्तराधिकारी हामिद को मार गिराया

पुलवामा : जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के हौसले पस्त करने में भारतीय सेना लगी हुई है. इस क्रम में एक बड़े आतंकी को सुरक्षाबलों के जवानों ने मार गिराया है. जाकिर मूसा के मारे जाने के बाद अल कायदा से जुड़े संगठन अंसार गजवत उल हिंद की कमान आतंकी हामिद ललहारी (लोन) के हाथों में आतंकियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2019 11:48 AM

पुलवामा : जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के हौसले पस्त करने में भारतीय सेना लगी हुई है. इस क्रम में एक बड़े आतंकी को सुरक्षाबलों के जवानों ने मार गिराया है. जाकिर मूसा के मारे जाने के बाद अल कायदा से जुड़े संगठन अंसार गजवत उल हिंद की कमान आतंकी हामिद ललहारी (लोन) के हाथों में आतंकियों ने सौंपी थी.

संगठन की कमान मिलने के बाद से ही लोन सेना के निशाने पर था जो अब मारा जा चुका है. जम्मू-कश्मीर के अवंतिपोरा में मंगलवार को मुठभेड़ हुई जिसमें सुरक्षा बलों को यह बड़ी कामयाबी मिली.

ये है भारतीय सेना का प्लान

‘ऑपरेशन ऑलआउट’ के तहत भारतीय सेना की रणनीति है जिसके तहत वह काम कर रही है. आतंकी कमांडर चुने जाने या चर्चा में आते ही जल्द से जल्द उन टॉप आतंकियों को भारतीय सेना निशाने पर लेती है और उन्हें मार गिराती है. इसका असर घाटी में नजर आने लगा है. यहां आतंकियों के हौसले धीरे-धीरे पस्त हो रहे हैं.

मूसा का दाहिना हाथ हुआ करता था हामिद

इस साल जून में हामिद को आतंकी संगठन अंसार गजवत उल हिंद की कमान सौंपी गयी थी. मंगलवार को हुए मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए हैं. इनकी पहचान हामिद लोन, नवीद तक और जुनैद भट के रूप में हुई है. यदि आपको याद हो तो इसी साल 24 मई को पुलवामा जिले में सेना की जॉइंट टीम ने एक मुठभेड़ में जाकिर मूसा को मार गिराया जिसके बाद हामिद ललहारी संगठन का नया चीफ बना था. मूसा जब घाटी में आतंकी संगठन चला रहा था तब हामिद उसका दाहिना हाथ हुआ करता था.

Next Article

Exit mobile version