नयी दिल्ली : हरियाणा व महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम गुरुवार को जारी किये जायेंगे. दोनों राज्यों में वोटों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू हो जायेगी. शाम पांच बजे तक चुनाव आयोग नतीजों का एलान कर देगा. दोपहर 12 बजे तक तस्वीर साफ हो जायेगी.
गौरतलब है कि एक्जिट पोल में भाजपा-शिवसेना गठबंधन आसानी से सत्ता हासिल करते नजर आ रही है. सूत्रों के अनुसार मतगणना ड्यूटी के लिए करीब 25,000 कर्मियों की तैनाती की गयी है. पुलिस ने मतगणना शांतिपूर्वक कराने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए हैं. अधिकारियों ने बताया कि 288 विधानसभा क्षेत्रों के लिए राज्य के 269 स्थानों पर मतगणना होगी. ज्ञात हो कि सोमवार को कुल 61.13 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि वर्ष 2014 में 63.20 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था .