आदिवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाये :प्रणब
अमरकंटक: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज कहा कि आदिवासी इलाकों में विकास के साथ साथ नागरिकों की सुरक्षा समान रुप से प्राथमिकता का हकदार है और आदिवासियों को राष्ट्र निर्माण में समान भागीदार बनाया जाना चाहिये. यहां अनूपपुर जिले में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय आदिवासी विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह में दिये अपने संबोधन में प्रणब […]
अमरकंटक: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज कहा कि आदिवासी इलाकों में विकास के साथ साथ नागरिकों की सुरक्षा समान रुप से प्राथमिकता का हकदार है और आदिवासियों को राष्ट्र निर्माण में समान भागीदार बनाया जाना चाहिये.
यहां अनूपपुर जिले में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय आदिवासी विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह में दिये अपने संबोधन में प्रणब ने छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में कांग्रेस नेताओं के काफिले पर माओवादियों के हमले की आलोचना की और कहा कि इस तरह के प्रयास से देश डरेगा नहीं.
उन्होंने कहा, ‘‘मेरे विचार से यह बहस निर्थक है कि विकास पहले हो या सुरक्षा. दोनों निश्चित रुप से साथ साथ होना चाहिये. आदिवासी इलाकों में हमारे नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी. उन्हें राष्ट्र निर्माण में समान रुप से भागीदार बनाने के लिये सक्षम बनाना होगा.’’