13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरियाणा में त्रिशंकु विधानसभा के आसार: सीएम खट्टर दिल्ली तलब, दुष्यंत चौटाला ‘किंगमेकर”

चंडीगढ़ : ताजा रुझानों में हरियाणा के त्रिशंकु विधानसभा की ओर बढ़ने के बीच खबर है कि भाजपा आलाकमान ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को दिल्ली तलब किया है. खबर लिखे जाने तक राज्य की 90 सदस्यीय विधानसभा में 75 सीट जीतने का लक्ष्य तय करने वाली भाजपा 35 सीटों पर आगे चल रही है. […]

चंडीगढ़ : ताजा रुझानों में हरियाणा के त्रिशंकु विधानसभा की ओर बढ़ने के बीच खबर है कि भाजपा आलाकमान ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को दिल्ली तलब किया है. खबर लिखे जाने तक राज्य की 90 सदस्यीय विधानसभा में 75 सीट जीतने का लक्ष्य तय करने वाली भाजपा 35 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस भी 35 सीटों पर आगे है. भाजपा सूत्रों ने बताया कि आलाकमान ने खट्टर को दिल्ली बुलाया है. हरियाणा में यदि यही रुझान परिणाम में बदलते हैं तो किसी भी दल को सरकार गठन के लिए साधारण बहुमत नहीं मिलेगा.

उधर, कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि उनकी पार्टी के आलाकमान ने भी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को दिल्ली बुलाया है. पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ऐसी स्थिति में राज्य में ‘किंगमेकर’ की भूमिका अदा कर सकते हैं. उनकी जननायक जनता पार्टी (जजपा) विधानसभा चुनाव में पहली बार उतरी हे और 10 सीटों पर आगे है. चौटाला उचाना कलां सीट से अपनी प्रतिद्वंद्वी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह की पत्नी प्रेमलता से काफी आगे चल रहे हैं.

पूर्व सांसद ने कहा कि अब तक, हमें किसी भी पार्टी से समर्थन का आग्रह नहीं मिला है…हमने कल पार्टी की कार्य समिति की बैठक बुलाई है. इस बीच, जजपा समर्थक और कार्यकर्ता जींद में पार्टी कार्यालय के सामने जश्न मनाते देखे गये. उन्होंने मिठाइयां बांटीं और विश्वास जताया कि दुष्यंत चौटाला अगले मुख्यमंत्री होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें