#HaryanaPolls भूपिंदर सिंह हुड्डा ने सरकार बनाने के लिए समर्थन मांगा कहा, सबको सम्मान मिलेगा
रोहतक : हरियाणा चुनाव परिणाम से कांग्रेस पार्टी उत्साहित है और पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने आज कहा कि प्रदेश में कांग्रेस का समय आ गया है. वक्त का तकाजा यह है कि कांग्रेस, जेजेपी, इनेलो और निर्दलीय साथ आ जायें और एक मजबूत सरकार बनायें. हुड्डा ने कहा कि मैं सभी को आश्वासन […]
रोहतक : हरियाणा चुनाव परिणाम से कांग्रेस पार्टी उत्साहित है और पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने आज कहा कि प्रदेश में कांग्रेस का समय आ गया है. वक्त का तकाजा यह है कि कांग्रेस, जेजेपी, इनेलो और निर्दलीय साथ आ जायें और एक मजबूत सरकार बनायें.
#WATCH Former Haryana CM BS Hooda in Rohtak: The time has come for Congress, JJP, INLD, and independent candidates to come together to form a strong government. #HaryanaAssemblyElections pic.twitter.com/r255Dsju5H
— ANI (@ANI) October 24, 2019
Former Haryana CM BS Hooda in Rohtak: I assure that each one will be respected and given a respectable position. https://t.co/yFPskt9rxv
— ANI (@ANI) October 24, 2019
सोनिया गांधी ने आज सुबह भूपिंदर सिंह हुड्डा से फोन पर बात की और उन्हें सरकार बनाने के लिए हर संभव प्रयास तेज करने को कहा है. सोनिया गांधी से बातचीत के बाद हुड्डा सामने आये और अपना प्रस्ताव रखा है. अबतक के रुझानों के अनुसार हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों में से 37 पर भाजपा, 35 पर कांग्रेस, 10 पर जेजेपी और अन्य आठ सीटों पर आगे चल रहे हैं.