#HaryanaPolls भूपिंदर सिंह हुड्डा ने सरकार बनाने के लिए समर्थन मांगा कहा, सबको सम्मान मिलेगा

रोहतक : हरियाणा चुनाव परिणाम से कांग्रेस पार्टी उत्साहित है और पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने आज कहा कि प्रदेश में कांग्रेस का समय आ गया है. वक्त का तकाजा यह है कि कांग्रेस, जेजेपी, इनेलो और निर्दलीय साथ आ जायें और एक मजबूत सरकार बनायें. हुड्डा ने कहा कि मैं सभी को आश्वासन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2019 2:11 PM

रोहतक : हरियाणा चुनाव परिणाम से कांग्रेस पार्टी उत्साहित है और पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने आज कहा कि प्रदेश में कांग्रेस का समय आ गया है. वक्त का तकाजा यह है कि कांग्रेस, जेजेपी, इनेलो और निर्दलीय साथ आ जायें और एक मजबूत सरकार बनायें.

हुड्डा ने कहा कि मैं सभी को आश्वासन देना चाहता हूं कि हर किसी को सम्मान मिलेगा साथ ही सम्मानित पद भी. गौरतलब है कि रुझानों से यह स्पष्ट हो चुका है कि हरियाणा में पूर्ण बहुमत की सरकार नहीं बनेगी. इसलिए कांग्रेस पार्टी अपनी जुगत भिड़ा रही है.

सोनिया गांधी ने आज सुबह भूपिंदर सिंह हुड्डा से फोन पर बात की और उन्हें सरकार बनाने के लिए हर संभव प्रयास तेज करने को कहा है. सोनिया गांधी से बातचीत के बाद हुड्डा सामने आये और अपना प्रस्ताव रखा है. अबतक के रुझानों के अनुसार हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों में से 37 पर भाजपा, 35 पर कांग्रेस, 10 पर जेजेपी और अन्य आठ सीटों पर आगे चल रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version