25 अक्तूबर : स्वतंत्र भारत में लोकसभा के पहले चुनाव की प्रक्रिया शुरू

नयी दिल्ली : देश की आजादी के फौरन बाद 25 अक्तूबर, 1951 को पहले लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई जो 21 फरवरी 1952 तक संपन्न हुई थी. इस चुनाव में 17 करोड़ से अधिक भारतीय मतदाताओं ने भाग लिया और उन्होंने अंग्रेजों के इस अनुमान को गलत साबित कर दिया कि भारतीय समाज लोकतंत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2019 6:44 PM

नयी दिल्ली : देश की आजादी के फौरन बाद 25 अक्तूबर, 1951 को पहले लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई जो 21 फरवरी 1952 तक संपन्न हुई थी.

इस चुनाव में 17 करोड़ से अधिक भारतीय मतदाताओं ने भाग लिया और उन्होंने अंग्रेजों के इस अनुमान को गलत साबित कर दिया कि भारतीय समाज लोकतंत्र का दायित्व नहीं निभा पाएगा. 25 अक्तूबर की तारीख में देश दुनिया के इतिहास में दर्ज अन्य प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

1296 : संत ज्ञानेश्वर ने समाधि ली.

1881 : स्पेन के महान चित्रकार, मूर्तिकार और बहुमुखी प्रतिभा के धनी पाब्लो पिकासो का जन्म. वह 20वीं सदी के सबसे प्रभावशाली और महानतम कलाकारों में शुमार किये जाते हैं.

1947 : कश्मीर के महाराजा हरि सिंह भारत आये और पाकिस्तानी हमले के मद्देनजर मदद की अपील की. 1950 : चीन ने कोरिया की लड़ाई में उत्तर कोरिया का साथ देते हुए दक्षिण कोरिया के खिलाफ कदम रखा.

1964 : राष्ट्रपति कौंडा ने जाम्बिया में सत्ता संभाली. ब्रिटिश शासन से आजादी हासिल करने वाला जाम्बिया नौवां अफ्रीकी देश.

1964 : भारत ने अपना पहला स्वदेशी टैंक विकसित किया. इस टैंक को नाम दिया गया ‘विजयंत’.

1980 : उर्दू के प्रसिद्ध शायर साहिर लुधियानवी का निधन.

1983 : अमेरिका की सेना ने राष्ट्रपति रोनाल्ड रेगन के आदेश पर छोटे से कैरेबियाई द्वीप ग्रेनाडा पर कब्जा किया. इससे पहले वामपंथियों की बगावत में प्रधानमंत्री मौरिस बिशप मारे गए.

1990 : मेघालय के संस्थापक और राज्य के पहले मुख्यमंत्री विलियमसन अंपांग संगमा का निधन.

Next Article

Exit mobile version